scriptBallia News: टोपी पहन कर आने पर शिक्षक ने छात्र को पीटा, पिता ने दर्ज कराई एफआईआर | Patrika News
बलिया

Ballia News: टोपी पहन कर आने पर शिक्षक ने छात्र को पीटा, पिता ने दर्ज कराई एफआईआर

चितबड़ागांव में एक कॉन्वेंट स्कूल में छात्र के टोपी पहन कर आने पर शिक्षक द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में छात्र के पिता ने शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है।

बलियाDec 28, 2024 / 11:53 am

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया जिले के चितबड़ागांव में एक कॉन्वेंट स्कूल में छात्र के टोपी पहन कर आने पर शिक्षक द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में छात्र के पिता ने शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है।

आपको बता दें कि बलिया जिले के जय प्रकाश नगर गांव के निवासी अनिल कुमार गुप्ता ने थाने में तहरीर दी है कि नवभारत चिल्ड्रन एकेडमी शिक्षक जितेंद्र राय ने उनके पुत्र श्लोक गुप्ता जो उसी विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र है को टोपी पहन कर आने के लिए पीटा। जब उन्होंने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की तो शिक्षक जितेंद्र राय ने उनके बच्चे को दुबारा पीटा और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में चितबड़ागांव के प्रभारी प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: टोपी पहन कर आने पर शिक्षक ने छात्र को पीटा, पिता ने दर्ज कराई एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो