बलिया

Ballia News: इंस्ट्राग्राम पर हुआ प्यार, घर वालों के इंकार के बाद पुलिस ने कराई शादी

एक युवक और एक युवती को इंस्टाग्राम पर प्यार हो गया। दोनों साथ रहने भी लगे। 8 महीने बाद घर वालों ने शादी से इंकार कर दिया तो पुलिस ने हस्तक्षेप करके थाने में शादी कराई।

बलियाJan 24, 2025 / 01:17 pm

Abhishek Singh

ballia news

बलिया जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। वहां पर एक युवक और एक युवती को इंस्टाग्राम पर प्यार हो गया। दोनों साथ रहने भी लगे। 8 महीने बाद घर वालों ने शादी से इंकार कर दिया तो पुलिस ने हस्तक्षेप करके थाने में शादी कराई।

आपको बता दें कि बिहार के बक्सर महिला थाना प्रभारी कनिष्का तिवारी ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की को इंस्टाग्राम के जरिये बलिया के नरही थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से प्यार हो गया। बीते साल अप्रैल महीने में युवक उसे अपने साथ लेकर हरियाणा चला गया। दोनों वहां करीब आठ माह तक साथ रहे। इस बीच लड़की गर्भवती हो गई। दो माह पहले युवक का मामा गांव से हरियाणा गया और उसे वहां से अपने साथ अपने गांव ले आया।
सूचना मिलने के बाद पीड़िता का भाई भी हरियाणा गया और बहन को लेकर गांव चला आया। काफी प्रयास के बाद भी युवक और उसके घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं हुए। महिला थाना प्रभारी कनिष्का ने बताया कि बुधवार को पुलिस युवक को लेकर महिला थाना आई। दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर लड़की और लड़के की शादी थाना परिसर स्थित मंदिर में कराई गई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ballia / Ballia News: इंस्ट्राग्राम पर हुआ प्यार, घर वालों के इंकार के बाद पुलिस ने कराई शादी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.