scriptBallia News: कलयुगी मां ने 10 माह के बच्चे को फेंका छत से, पूर्व में भी एक और बच्चे की हत्या का आरोप,फैली सनसनी | Ballia News: Kaliyug mother threw 10 month old child from the roof, accused of killing another child in the past, sensation spread | Patrika News
बलिया

Ballia News: कलयुगी मां ने 10 माह के बच्चे को फेंका छत से, पूर्व में भी एक और बच्चे की हत्या का आरोप,फैली सनसनी

सदर कोतवाली के कृष्णा नगर मोहल्ले में अंजू देवी (35) पत्नी गोलू गोंड अपने मायका कृष्णा नगर में रहती है। उसकी बड़ी बहन मनीषा देवी पत्नी सुरेश गोंड भी रहती है। दोनों बहनों में अक्सर विवाद होता है।

बलियाJan 25, 2025 / 10:56 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया जिले के कृष्ण नगर मुहल्ले में एक कलयुगी मां ने अपने 10 माह के एक दुधमुंहे बच्चे को छत से फेंक कर मार डाला। महिला के ऊपर तीन माह पहले भी अपने एक बच्चे की हत्या का आरोप है। महिला ने अपनी बड़ी बहन से बदला लेने के लिए ये खौफनाक कदम उठाया है। महिला की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

आपको बता दें कि सदर कोतवाली के कृष्णा नगर मोहल्ले में अंजू देवी (35) पत्नी गोलू गोंड अपने मायका कृष्णा नगर में रहती है। उसकी बड़ी बहन मनीषा देवी पत्नी सुरेश गोंड भी रहती है। दोनों बहनों में अक्सर विवाद होता है।
आरोप है कि शनिवार की सुबह बहन से विवाद में अंजू ने अपने नौ माह के नवजात बच्चे को छत से फेंक दिया और बहन पर हत्या का आरोप लगाते हुए चिल्लाने लगी। घटना के समय पति गैस सिलेंडर बांटने गड़वार गया हुआ था।
अंजू की मां शोभा देवी ने पुलिस को फोन कर बेटी पर नौ माह के नाती की हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया और बच्चे को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
शोभा देवी ने तहरीर में कहा कि तीन माह पूर्व इस बच्चे के जुड़वा भाई की भी हत्या कर चुकी है। कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा की मां को हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है, रिपोर्ट आते ही आगे की करवाई की जाएगी।
शहर के कृष्णा नगर मोहल्ले में दुधमुंहे बच्चे की हत्या की खबर लगते ही मोहल्ले में खलबली मच गई।
घटना से आक्रोशित दर्जनों महिलाएं कोतवाली पहुंचे हत्यारिन मां को फांसी की सजा देने की मांग करने लगीं। महिलाओं ने कहा कि यह मां के नाम पर कलंक है। पूर्व में इस बच्चे के जुड़वा भाई की हत्या कर चुकी है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: कलयुगी मां ने 10 माह के बच्चे को फेंका छत से, पूर्व में भी एक और बच्चे की हत्या का आरोप,फैली सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो