scriptBallia News: उतर रहा बाढ़ का पानी, बढ़ी महामारी की आशंका | Patrika News
बलिया

Ballia News: उतर रहा बाढ़ का पानी, बढ़ी महामारी की आशंका

बलिया जिले में आई बाढ़ की वजह से बहुत से गांव प्रभावित हुए हैं। बरसात बीतने से बाढ़ का पानी धीरे धीरे उतरने लगा है,परंतु इस समय चारों तरफ हो रही सड़न और गंदगी से काफी बदबू उठ रही है। इसकी वजह से महामारी की आशंका उत्पन्न हो गई है।

बलियाOct 05, 2024 / 04:02 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

Ballia Flood News: बलिया जिले में आई बाढ़ की वजह से बहुत से गांव प्रभावित हुए हैं। बरसात बीतने से बाढ़ का पानी धीरे धीरे उतरने लगा है,परंतु इस समय चारों तरफ हो रही सड़न और गंदगी से काफी बदबू उठ रही है। इसकी वजह से महामारी की आशंका उत्पन्न हो गई है।
बलिया में बाढ़ से लगभग 59 गांव प्रभावित हैं। बाढ़ का पानी धीरे धीरे उतरने से लोग अपने घरों को वापस लौटने लगे हैं, परंतु बदबू और उठ रही संधास से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों का कहना है कि कूड़े कचरे और शौच के सड़ने की वजह से महामारी का खतरा बढ़ गया है।
इस बीच बलिया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बाढ़ प्रभावित सभी गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें नियुक्त कर दी हैं। ये टीम लोगों को लगातार दवाइयां,क्लोरिन की गोलियां वितरित कर रही। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में चुने का छिड़काव भी हो रहा है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: उतर रहा बाढ़ का पानी, बढ़ी महामारी की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो