इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने बताया कि इतनी अधिक मात्रा में अध्यापकों की अनुपस्थिति घोर लापरवाही, उच्चाधिकारियों के आदेशों और निर्देशों की अवहेलना और अनुशासनहीनता है। इस तरह के कृत्यों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस कार्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है, इसलिए ’नो वर्क नो पे’ के आधार पर इन सभी का अनुपस्थिति के दिन का वेतन अवरुद्ध करते हुए सपष्टीकरण की नोटिस जारी की जा रही है।
नोटिस का जवाब एक हफ्ते के अंदर देना होगा। यदि अनुपस्थिति का कोई उचित जवाब नहीं होगा तो इन सभी के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने बताया कि ऐसे प्रधानाध्यापकों को भी नोटिस जारी की जायेगी जो प्रेरणा पोर्टल पर लिए हुए अवकाश को रेफरल नंबर के साथ उपस्थिति पंजिका पर अंकित नहीं करते।