scriptBallia News: 86 शिक्षकों का बीएसए ने रोका वेतन, मचा हड़कंप | Patrika News
बलिया

Ballia News: 86 शिक्षकों का बीएसए ने रोका वेतन, मचा हड़कंप

बलिया जिले में 86 शिक्षकों,शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का वेतन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रोक दिया है। बीएसए के इस कदम से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि निपुण भारत मिशन के तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निरंतर सपोर्टिव सुपरविजन हो रहा।

बलियाDec 03, 2024 / 08:47 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया जिले में 86 शिक्षकों,शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का वेतन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रोक दिया है। बीएसए के इस कदम से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि निपुण भारत मिशन के तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निरंतर सपोर्टिव सुपरविजन हो रहा। सपोर्टिव सुपरविजन के इसी क्रम में प्रेरणा पोर्टल पर 9 प्रधानाध्यापक, 36 सहायक अध्यापक,31 शिक्षामित्र,10 अनुदेशक और एक चपरासी अनुपस्थित मिले।

इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने बताया कि इतनी अधिक मात्रा में अध्यापकों की अनुपस्थिति घोर लापरवाही, उच्चाधिकारियों के आदेशों और निर्देशों की अवहेलना और अनुशासनहीनता है। इस तरह के कृत्यों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस कार्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है, इसलिए ’नो वर्क नो पे’ के आधार पर इन सभी का अनुपस्थिति के दिन का वेतन अवरुद्ध करते हुए सपष्टीकरण की नोटिस जारी की जा रही है।
नोटिस का जवाब एक हफ्ते के अंदर देना होगा। यदि अनुपस्थिति का कोई उचित जवाब नहीं होगा तो इन सभी के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने बताया कि ऐसे प्रधानाध्यापकों को भी नोटिस जारी की जायेगी जो प्रेरणा पोर्टल पर लिए हुए अवकाश को रेफरल नंबर के साथ उपस्थिति पंजिका पर अंकित नहीं करते।

Hindi News / Ballia / Ballia News: 86 शिक्षकों का बीएसए ने रोका वेतन, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो