एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अंजू ने यह दावा किया है कि वह अपने बच्चों को विदेश में पढ़ाएगी। आपको बता दें कि अंजू के 2 बच्चे हैं और दोनों भिवाड़ी के स्कूल में पढ़ रहे हैं। अंजू ने बताया कि वो एक मां है और हमेशा अपने बच्चों के लिए अच्छा ही सोचेगी। वो आगे वही करेगी, जिससे उनके बच्चों का भविष्य बेहतर बने। इसके लिए पहले वो अपने पहले पति अरविंद से मुलाकात कर बातचीत करेगी। इसके बाद वह तलाक और बच्चों के भविष्य का फैसला लेगी।
रेलवे ने 26 ट्रेनों को किया निरस्त, 11 के बदले रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट
‘बड़ी बेटी विदेश में पढ़ना चाहती है’न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक, अंजू ने बताया कि उसकी बेटी को पाकिस्तान और भारत पसंद नहीं है। उसकी बेटी का सपना है कि वो अपनी पढाई अमरीका या यूरोप में करे। इसके लिए पहले वह अपने बच्चों से बात करेगी और फिर हालात के हिसाब से आगे का फैसला लेगी। अरविंद के साथ बातचीत पर अंजू ने कहा कि अगर अरविंद के साथ बात नहीं बनी तो वह कानून का सहारा लेगी।
पाकिस्तान से भारत आई अंजू ने बताया कि वो वहां कानूनी प्रक्रिया के तहत वहां गई थी। उसी तरह वह बिना किसी दबाव और अपनी मर्जी से भारत वापस आई है। वह लीगली तौर पर गई थी और लीगली तौर पर ही वापस आई है।