scriptहाईकोर्ट ने पलटा ट्रायल कोर्ट का फैसला, 29 साल से अलग रह रहे पति-पत्नी का विवाद खत्म | Allahabad High Court accepted the divorce petition of husband and wife | Patrika News
बलिया

हाईकोर्ट ने पलटा ट्रायल कोर्ट का फैसला, 29 साल से अलग रह रहे पति-पत्नी का विवाद खत्म

Divorce: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 29 साल तक पति से बिना कारण अलग रहने वाली महिला के खिलाफ कड़ा फैसला सुनाया है। इसके साथ ही ट्रायल कोर्ट बलिया के फैसले को पलटते हुए तलाक की अर्जी स्वीकार कर ली।

बलियाSep 05, 2024 / 04:55 pm

Vishnu Bajpai

Divorce
Divorce: इलाहाबाद हाईकोर्ट में पति-पत्नी की लड़ाई का अजीबोगरीब मामला सामने आया। इसमें हाईकोर्ट ने तल्‍ख टिप्पणी करते इसे मानव क्रूरता बताया है। साथ ही 29 साल से वैवाहिक जीवन बचाने की चली आ रही लड़ाई को विराम देने के लिए दोनों पक्षों को तलाक लेने का आदेश दिया है। दरअसल, पेशे से इंजीनियर पति के साथ दो साल तक रहने के बाद महिला ने दूरी बना ली। इसके बाद से महिला अपने मायके में रह रही है। इस दौरान दोनों के बीच वाद-विवाद का क्रम जारी रहा। इसी के चलते पत्नी ने पति और उसके नाबालिग भाई बहनों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी दर्ज करा दिया।

उत्तराखंड के हरिद्वार में हुई बलिया की युवती की शादी

दरअसल, उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी बसंत कुमार की शादी 29 अप्रैल 1992 को बलिया निवासी युवती से हुई थी। इलाहाबाद में हाईकोर्ट में याची बसंत कुमार ने बताया कि वह पेशे से इंजीनियर है। शादी के बाद याची की पत्नी बमुश्किल दो साल तक उसके साथ रही।
यह भी पढ़ें

स्टेनो की घूसखोरी में मुरादाबाद एसडीएम पर भी एक्शन, डीएम ने मनी अरोड़ा को हटाया

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे। इसके बाद आठ नवंबर 1995 को पत्नी ने उसे स्थायी रूप से छोड़ दिया और अपने माता-पिता के घर बलिया चली आई। इस दौरान याची ने हरिद्वार में सिविल जज, सीनियर डिवीजन की अदालत में तलाक का मुकदमा दायर किया।

पति के तलाक मांगने से गुस्साकर पूरे परिवार पर दर्ज कराया मुकदमा

इसकी जानकारी होने पर पत्नी ने मुकदमे की कार्यवाही बलिया स्‍थानांतरित करने का अनुरोध किया। इसपर सर्वोच्च न्यायालय ने मुकदमे की कार्यवाही बलिया स्थानांतरित कर दी। इसी बीच पत्नी ने अपने पति और उसके नाबालिग भाई-बहनों सहित पूरे परिवार पर दहेज उत्पीड़न सहित गंभीर धाराओं में आपराधिक मुकदमा दर्ज करा दिया। हालांकि विवाहिता के भाई ने गवाही के दौरान दहेज मांगने के आरोपों को खारिज कर दिया। इसके बाद बलिया में ट्रायल कोर्ट ने तलाक आवेदन को खारिज कर दिया। बलिया ट्रायल कोर्ट के आदेश को याची बसंत कुमार ने हाईकोर्ट में चुनौती दी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्या कहा?

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बलिया ट्रायल कोर्ट के आदेश को निरस्त करते हुए पति की तलाक के लिए दाखिल अपील को स्वीकार कर लिया है। न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह और न्यायमूर्ति डी रमेश की खंडपीठ ने बंसत कुमार द्विवेदी की याचिका पर कहा कि तलाक मांगने पर पति और उसके नाबालिग भाई-बहनों सहित पूरे परिवार पर दुर्भावना से आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने को क्रूरता कहा है।
यह भी पढ़ें

साहब इन्हीं लोगों ने किया मुझसे गैंगरेप…जेल पहुंची पीड़िता ने की दरिंदों की पहचान

इस स्थिति में विवाह जारी रखने की उम्मीद नहीं की जा सकती। 29 साल तक बिना किसी कारण के पत्नी पति से अलग रह रही। जबकि विवाहिता के भाई ने गवाही में दहेज मांगने के आरोपों को झूठा करार दिया। इलाहाबाद हाईकोर्ट की इस टिप्पणी के बाद अब दोनों के बीच तलाक का रास्ता साफ हो गया।

Hindi News / Ballia / हाईकोर्ट ने पलटा ट्रायल कोर्ट का फैसला, 29 साल से अलग रह रहे पति-पत्नी का विवाद खत्म

ट्रेंडिंग वीडियो