जानकारी के अनुसार दक्षिण वन मंडल सामान्य के अंतर्गत पूर्व परिक्षेत्र सामान्य लांजी के हर्राडेही केराडेही पहाड़ी के उपर सागौन, साजा, बीजा एवं तिवस की इमारती लकडिय़ों की भारी तादाद में अवैध कटाई किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। मौके पर बहुत से पेड़ अभी भी कटे पड़े नजर आते हैं। जिन्हें ल_े बनाकर पार किए जाने की बात ग्रामीणों ने बताई। मामले से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आया है। जिसमें पहाड़ी के बीच कई पेड़ कटे नजर आ रहे हैं। यह क्षेत्र लांजी मुख्यालय से दूरी अधिक होने एवं छत्तीसगढ़ सीमा से लगा होने के कारण यहां कटाई कर सीमा पार परिवहन किए जाने की प्रबल आशंका है। हालाकि जानकारों का मानना है कि विभागीय जांच के उपरांत ही ज्ञात हो पाएगा कि इस क्षेत्र में अवैध कटाई कब से जारी है व अब तक कितने पेड़ काटे गए हैं।
पूर्व जिला पंचायत सभापति एवं सांसद प्रतिनिधि हीराचन्द आसटकर ने 26 अक्टूबर को पूर्व परिक्षेत्र सामान्य लांजी के हर्राडेही केराडेही के जंगल में प्रतिबंधित एवं कीमती इमारती पेड़ों की अवैध कटाई का वीडियो डीएफओ को भेजकर क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया है। इस संबंध में आसटकर ने बताया कि वन माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने में जंगलों से इमारती लकड़ी कटाई कर छत्तीसगढ़ की सीमा से पार कर रहे हैं। वहीं इस अवैध कटाई एवं परिवहन में वन कर्मचारियों पर भी संलिप्तता के आरोप लगाए गए हैं।
हर्राडेही केराडेही के जंगल में अवैध कटाई से बने ठूंठ पेड़ों के कत्लेआम की पूरी कहानी बयां कर रहे हैं। हमने वीडियो बनाकर वन मंडलाधिकारी को अवैध कटाई के मामले से अवगत कराया है। लेकिन शायद अब तक कोई भी कर्मी मौके पर जांच करने नहीं पहुंचा है।
हीराचन्द आसटकर, जागरूक नागरिक
एपीएस सेंगर, सीसीएफ