scriptअधिकार रैली निकालकर समाज ने मांगा हक अधिकार | Patrika News
बालाघाट

अधिकार रैली निकालकर समाज ने मांगा हक अधिकार

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस-

बालाघाटAug 09, 2024 / 09:45 pm

mukesh yadav

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस-

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस-

बालाघाट. प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 9 अगस्त को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आदिवासी समुदाय के लिए समर्पित इस दिन विशेष पर आदिवासी समाज के लोगों ने सुबह से लेकर देर शाम तक विभिन्न कार्यक्रम किए। मुख्य समारोह मुख्यालय में आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों में आदिवासी समुदाय ने शहर में अधिकार रैली निकाली जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
सुबह वारासिवनी रोड स्थित रानी दुर्गावती चौक में गोंगो पूजन का आयोजन कर कार्यक्रम की शुरूवात की गई। इसके बाद सामाजिक रैली निकाली गई। समाज के लोग अपने पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। गोंगो पूजा, नगर भ्रमण, संवैधानिक अधिकार रैली, महापुरुषों के छाया चित्र पर माल्यार्पण, अतिथियों का सम्मान, सांस्कृतिक और मंचीय कार्यक्रम के आलावा उद्बोधन और पुरस्कार वितरण सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। जो देर शाम तक चलते रहे। इस दौरान गोंड, परधान, कोल, माना, हल्बा, कंडरा, बिझवा, बैगा, ओझा, ओतकरी, भारिया, नगारची, गोंडी, लुहार समाज सहित समाज के विभिन्न वर्गों, संगठनों उनके पदाधिकारी सदस्यों सहित सभी सामाजिक बंधु प्रमुख रूप से पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए।
रैली रही मुख्य आकर्षण का केन्द्र
शहर में दोपहर 01 बजे कार्यक्रम स्थल वीरांगना रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन से सामाजिक रैली निकाली गई। जिसे अधिकार रैली का नाम दिया गया। इस रैली में शामिल आदिवासी समाज के लोग ने हाथों में अपनी मांगों की तख्तियां लिए नजर आए। उन्होंने आंबेडकर चौक में गोल घेरा बनाकर सामूहिक रूप से पारंपरिक आदिवासी नृत्य पेश किया। यह पारंपरिक नृत्य और अधिकार रैली मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।

Hindi News / Balaghat / अधिकार रैली निकालकर समाज ने मांगा हक अधिकार

ट्रेंडिंग वीडियो