बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक की पहचान लालबर्रा के ग्राम बोरी में रहने वाले विशाल मेश्राम के रूप में हुई है। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। साथ ही उसने शराब का नशा भी किया हुआ था, जिसके चलते उसने काली पुतली चौक की प्रतिमा पर चढ़कर हंगामा करना शुरु कर दिया। इस दौरान युवक को रोकने गए कुछ लोगों के साथ उसने मारपीट भी की। हालांकि, पुलि ने जब उसे दबोचा तो खुद को छुड़ाने के लिए सिरफिरा खुद को ओलंपिक खिलाड़ी और बड़े राजनेताओं का रिश्तेदार बता रहा था।
यह भी पढ़ें- हाइवे से नदी में जा गिरी तेज रफ्तार कार, बाहर निकालकर डिक्की खोली तो पुलिस भी रह गई दंग
इस तरह हंगामा करता दिखा सिरफिरा
हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने के एएसआई राजू दहिया और प्रधान आरक्षक तिवारी मौके पर पहुंचे। प्रतिमा के ऊपर हंगामा कर रहे युवक को जैसे ही पुलिसकर्मी पकड़ने प्रसास किया। लेकिन वो प्रतिमा से कूदकर भाग निकला। काफी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे दूर जाकर धर दबोचा और थाने ले आए। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।