scriptमप्र सरकार के इशारे पर हुई थी मेरी गिरफ्तारी | Patrika News
बालाघाट

मप्र सरकार के इशारे पर हुई थी मेरी गिरफ्तारी

तीन बार विधायक व एक बार रह चुका हूं सांसद

– धान चोरी व लूट का खुलासा करने पर मेरे खिलाफ हुई थी एकतरफा कार्रवाई
– अंतिम सांस तक लड़ेंगे जनता की लड़ाई
– प्रेसवार्ता में बोले, पूर्व सांसद कंकर मुंजारे

बालाघाटJan 16, 2025 / 09:17 pm

akhilesh thakur

तीन बार विधायक व एक बार रह चुका हूं सांसद - धान चोरी व लूट का खुलासा करने पर मेरे खिलाफ हुई थी एकतरफा कार्रवाई - अंतिम सांस तक लड़ेंगे जनता की लड़ाई - प्रेसवार्ता में बोले, पूर्व सांसद कंकर मुंजारे

तीन बार विधायक व एक बार रह चुका हूं सांसद

– धान चोरी व लूट का खुलासा करने पर मेरे खिलाफ हुई थी एकतरफा कार्रवाई
– अंतिम सांस तक लड़ेंगे जनता की लड़ाई
– प्रेसवार्ता में बोले, पूर्व सांसद कंकर मुंजारे

बालाघाट. मप्र सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इशारे पर मेरी गिरफ्तारी हुई थी। मैं तीन बार का विधायक और एक बार सांसद रह चुका हूं। मेरे खिलाफ यदि कोई एफआईआर होती है तो उसकी बारीकी से जांच करने के बाद ही आगे कार्रवाई का प्रावधान है।
इसके बावजूद सरकार के इशारे पर मुझे गिरफ्तार किया गया। यह बात पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने कही। हाईकोर्ट से जमानत पर जेल से बाहर के आने के बाद पूर्व सांसद पहली बार मीडिया से मुखातिब थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी सोसायटियों पर धान की चोरी और लूट हो रही है। किसान परेशान है। इसका खुलासा जब मैंने करना शुरू किया तो शासन प्रशासन मेरे खिलाफ हो गया। जिला मुख्यालय से 10 कमी दूर मोहगांव सोसायटी है। वहां पर रामलाल नगपुरे 57 क्विंटल धान लेकर गए थे, जब उसे तौला गया तो वह 54 क्विंटल बता रहा था।
इसकी जानकारी मिलने पर मैं वहां पहुंचा और प्रबंधक को ऐसा नहीं करने के लिए कहा। उसको डांटा। उस समय किसानों में आक्रोश था, जिनको मैंने समझाया। इसके बाद धान के व्यापार से जुड़े भाजपा के कार्यकर्ताओं ने थाना पहुंचकर मेरे खिलाफ झूठी शिकायत करा दिया।
आरोप लगाया कि इलेक्ट्रानिक कांटे में सेटिंग कर चोरी की जा रही है। इसके अलावा किसानों से प्रति बोरी एक से दो किग्रा अधिक धान तौलकर लिया जा रहा है। पैसा नहीं देने वाले किसानों के धाम को रिजेक्ट किया जा रहा है। पैसा देने के बाद उसी धान को तौल भी लिया जा रहा है। ऐसा कर सोसायटी वाले किसानों से करोड़ों रुपए की लूट कर रहे हैं। मेरे खिलाफ कार्रवाई कर शासन-प्रशासन इस लूट व चोरी को दबाना चाहती है। लेकिन मैं अंतिम सांस तक जनता की लड़ाई लड़ूंगा।

Hindi News / Balaghat / मप्र सरकार के इशारे पर हुई थी मेरी गिरफ्तारी

ट्रेंडिंग वीडियो