बालाघाट

ताकि गर्मी के दिनों में मिल सके पर्याप्त पानी-

कटंगी के टोरियां नाले में किया गया रिकार्ड 320 बोरी का बंधान
सीएमसीएलडीपी के स्वयं सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका

बालाघाटJan 16, 2025 / 08:51 pm

mukesh yadav

सीएमसीएलडीपी के स्वयं सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका

बालाघाट/कटंगी. मप्र जन अभियान परिषद विखं कटंगी से गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खपडिय़ा एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के स्वयं सेवक जल संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को कटंगी के टोरिया नाले में रिकार्ड 320 बोरीयों का विशाल बोरी बंधान कर जल संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया गया। बोरी बंधान के बाद जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शपथ और संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिला समन्वयक सुशील बर्मन शामिल रहे। इन्होंने कहा कि सभी समिति के पदाधिकारी एवं स्वय सेवक सामुहिक प्रयास करें और जल संरक्षण के लिए कार्ययोजना तैयार करें।
बर्मन ने कहा कि परिषद से गठित प्रस्फुटन समितियां बहुत अच्छा काम कर रही है। सब मिलकर अच्छा कार्य करेंगे तो सामूहिक प्रयास से जल संरक्षण के लिए एक शानदार उदाहरण तैयार होगा। यहां इतना बड़ा बोरी बंधान एक अनूठा उदाहरण है। इसी प्रकार सदैव सब सामूहिक रूप से प्रयास करते रहे। सामूहिक सहभागिता का भाव ग्रामीण जनों में जागरण हो।
विखं समन्वयक सुरेंद्र भगत ने कहा कि हम सब ने पछले वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मनाया है। अमृत महोत्सव में वारासिवनी में 75 स्थानों पर बोरी बंधान और सोख्ता गड्ढों का निर्माण कर संगोष्ठी चौपाल और चर्चा का आयोजन कर संकल्प पुरा किया है। इस वर्ष भी सभी परामर्शदाता, नवांकुर संस्था, समितियों के पदाधिकारी एवं स्वयं सेवको ने संकल्प लिया है कि इस वर्ष भी 75 स्थानो पर जल के संरक्षण और संवर्धन हेतु कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। आज 8 वां बोरी बंधान तुमाड़ी नाले में किया गया।
ऐसे करें जल संरक्षण
संगोष्ठी में सामाजिक कार्यकर्ता संदीप शर्मा ने बताया कि पहले के समय भूमिगत जलस्तर बहुत उपर था। धीरे-धीरे बहुत नीचे जल स्तर चला गया है। यह चिंता का विषय है। अत: परिषद द्वारा सभी को पानी बचाओ अभियान अंतर्गत शपथ कर जन जागरूकता कार्यक्रम कर रहे और हम सबको तीन स्तर पर जल संरक्षण हेतु कार्य करना चाहिए। जैसे घर का पानी घर में, गांव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में बचाव के लिए सोख्ता गड्ढे, बोरी बंधान, मेंढ बंधान और छोटे तालाब बनाने हेतु प्रेरित किया।
यह रहे शामिल
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील बर्मन, सुरेंद्र भगत, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप शर्मा, सभी परामर्शदाता, नवांकुर संस्था के पदाधिकारी, प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी और ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balaghat / ताकि गर्मी के दिनों में मिल सके पर्याप्त पानी-

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.