पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार एक करोड़ 70 लाख की लागत से रामपायली के वार्ड 16 एवं 20 में पानी की टंकी के निर्माण सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। लेकिन 2022 से बन रही पानी टंकियों का कार्य आज भी अधूरा हैं। लोगों को स्वच्छ पेयजल पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा हैं। वार्ड नंबर 16, 17, 18, 19, 20 में स्थिति और विकराल बनी हुई है। यहां के हैंडपंप भी पानी की जगह हवा उगल रहे हंै। इसी तरह वार्ड 13, 14, 15 और कस्बीटोला में 4 वार्ड के लगभग 1500 लोग निवास करते हैं। जिन्हें स्वच्छ जल की दरकार बनी हुई हैं।
बताया गया कि रामपायली पंचायत में 20 वार्ड आते हैं। वहीं कस्बीटोला के चार वार्ड भी शामिल हैं। ग्राम में 1980 के दशक में एक पानी की टंकी का निर्माण हुआ। पेयजल व्यवस्था यहां सुलभ हो पाई। बस स्टैंड में पुन: एक पानी की टंकी का निर्माण हुआ। जिसकी पाइप लाइन अव्यस्थित होने से आज भी कई घरों तक जल नहीं पहुंच पाता। इसी तरह श्रीराम हाई स्कूल चौक पर और कस्बीटोला में दो टंकियों के निर्माण एक करोड़ 70 लाख की लागत से निर्माणाधीन है। अनेक छोटे-बड़े कार्य आज भी बाकी हैं।
ग्राम सरपंच संदीप वाघमारे के अनुसार वर्ष 2022 से निर्माणाधीन पानी की टंकी आज भी अपूर्ण हैं। पर्याप्त मात्रा में नल नहीं लगे हैं। स्ट्रैंथ पोस्ट नहीं लगे हैं। टंकियों में कई लीकेज है। छोटी बड़ी कई समस्याएं वार्ड नंबर 15 और 20 की निर्माणाधीन पानी टंकी में मौजूद है। इस कारण हमने अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया हैं। सरपंच बाघमारे ने बताया कि हम चाहते हैं कि पूर्ण रूपेण पानी की टंकी निर्मित हो जाए और स्वच्छ जल प्रत्येक घरों को पहुंचें। इसके बाद ही हम एनओसी देंगे।
मैं जब से शादी होकर आई हूं, तब से मैं जल संकट से जूझ रही हूं। पीने का पानी तो हम हैंड पंप से दूरदराज से जाकर ला लेते हैं। लेकिन अन्य उपयोग के लिए पानी मिलना दुश्वार हो गया हैं। पानी की टंकी बनकर खड़ी हैं, लेकिन व्यवस्था ठप्प है।
ममता शेंडे, वार्ड 19
कौशल्या बाई, कस्बीटोला
उमाशंकर राणा, पंच वार्ड नंबर 19
संदीप बाघमारे, सरपंच रामपायली