बालाघाट

एमपी के इस जिले में खूंखार बंदरों का आतंक, दर्जनों को किया घायल

Monkey Attack: वन परिक्षेत्र किरनापुर के हिर्री गांव में ग्रामीणों ने लांजी- रजेगांव मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण 20 दिनों से खूंखार बंदरों के आतंक से परेशान हैं।

बालाघाटJan 18, 2025 / 06:12 pm

Akash Dewani

Monkey Attack: मध्यप्रदेश में बाघ और तेंदुए के बाद अब खूंखार बंदरों के आतंक की खबर सामने आई है। बालाघाट के वन परिक्षेत्र किरनापुर के हिर्री गांव में बंदरों ने दर्जनों लोगों को घायल कर दिया। बंदरों के हमले से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार दोपहर को मुख्य रोड में चक्काजाम कर दिया और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। चक्काजाम की खबर सुनते ही पुलिस हरकत में आई और ग्रामीणों को समझाइश दी गई।

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

ग्रामीणों ने बताया कि ‘इस मामले में वन विभाग को सूचित किया है, लेकिन वन विभाग के द्वारा 20 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है। इसी वजह से ग्रामीणों को चक्काजाम कर अपनी मांगे रखनी पड़ी।’ ग्रामीणों ने 17 जनवरी की दोपहर 1 बजे लांजी- रजेगांव मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी और आवागमन रुकने से यात्री परेशान दिखाई दिए।
ये भी पढ़े- पूर्व गृहमंत्री करा सकते हैं हिमांशु भार्गव की हत्या, राज्यसभा सांसद ने लगाया बड़ा आरोप

इस चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर किरनापुर SDM कार्तिकेय जायसवाल और SDOP लांजी अयंक मिश्रा अपने दल बल के साथ पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को शांत करते हुए समझाइशदी कि, जल्द ही वन विभाग द्वारा इसका समाधान किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वें सड़क से हट जाए ताकि सड़क पर लगा जाम साफ़ हो जाए। ग्रामीणों ने भी उक्त अधिकारियों की समझाइश और आश्वासन पर अपने आधा घण्टे के चक्काजाम से बंद हुई सड़क को खाली कर दिया है।

Hindi News / Balaghat / एमपी के इस जिले में खूंखार बंदरों का आतंक, दर्जनों को किया घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.