scriptएक जनवरी से नहीं चलेंगें मैग्नेटिक डेबिट कार्ड | Magnetic Debit Card Will Not Be From January | Patrika News
बालाघाट

एक जनवरी से नहीं चलेंगें मैग्नेटिक डेबिट कार्ड

31 दिसंबर तक पुराना एटीएम बदलवा लें

बालाघाटDec 28, 2018 / 12:39 pm

mukesh yadav

atm card

एक जनवरी से नहीं चलेंगें मैग्नेटिक डेबिट कार्ड

बालाघाट. यदि आपके पास पुराना एटीएम कार्ड है, तो 31 दिसम्बर तक बदलवा लें। एक जनवरी से पुराना एटीएम कार्ड मशीनें स्वीकार नहीं करेंगी। बैंक चिप वाले कार्ड जारी कर रही है। नए साल 2019 से एटीएम और स्वाइप मशीनों में यही कार्ड चलेंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को बाकायदा सूचना दे रहा है।
बैंक ग्राहकों को सूचना में बता रहा है कि बैंक की तरफ से पुराने डेबिट कार्ड बंद किए जा रहै हैं। बैंक के जिन ग्राहकों के पास मैग्नेटिक डेबिट कार्ड हैं, इन्हें बदल कर नए चिप वाले ईएमवी कार्ड जारी किए जा रहे हैं। वैसे तो बैंक खुद नए कार्ड जारी कर रहे हंै। ग्राहकों को भी सूचना दी जा रही है कि यदि उनके पास कार्ड नहीं पहुंचा तो 31 दिसम्बर तक कार्ड बदलवा लें। रिजर्व बैंक ने 2016 में सभी बैंकों को ग्राहक के साधारण मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड के स्थान पर चिप वाले कार्ड जारी करने के आदेश दिए थे। बैंक अब सिर्फ चिप वाले एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड जारी कर रहे हंै।
बैंक ने इसलिए लिया यह फैसला
पुराने एटीएम और डेविट कार्ड के पीछे की तरफ एक काली पट्टी नजर आती है। यही काली पट्टी मैग्नेटिक स्ट्रीप है। जिसमें ग्राहक के खाते की पूरी जानकारी दर्ज होती है। एटीएम में इसे डालने के बाद पिन नंबर डालते ही ग्राहक अपने खाते से पैसे निकाल पाते हैं। मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड से ट्रांजेक्शन के लिए पिन की जरुरत होती है। इसमें अकांउट की डिटेल्स मौजूद होती है। इसी स्ट्रीप की मदद से कार्ड स्वाइप करते वक्त मशीन आपके बैंक इंटरफेस से जुड़ती है और प्रोसेस आगे बढ़ता है। अब बैंक जो चिप वाले कार्ड जारी कर रही है, उसमें सारी इंफार्मेशन चिप में मौजूद हैं। इनमें भी ट्रांजेक्शन के लिए पिन और सिग्नेचर जरुरी होते हैं।
चिप वाले कार्ड ज्यादा सिक्योर
ईएमवी चिप कार्ड में ट्रांजेक्शन के वक्त यूजर को ऑर्थोटिकेशन करने के लिए एक यूनीक ट्रांजेक्शन कोड जनरेट होता है। जो वेरिफिकेशन को सपोर्ट करता है। ऐसा मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड में नहीं होता। चिप वाले कार्ड ज्यादा सिक्योर है। इसमें डाटा चोरी होने की आशंका नहीं है। चिप वाले कार्ड में हर ट्रांजेक्शन के लिए एक इनक्रिप्टेड कोड जारी होता है। इस कोड में सेंध लगाना बहुत ही मुश्किल है।

Hindi News / Balaghat / एक जनवरी से नहीं चलेंगें मैग्नेटिक डेबिट कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो