scriptसमय पर पूर्ण करें अमृत सरोवरों निर्माण कार्य | Complete the construction work of Amrit Sarovar on time | Patrika News
बालाघाट

समय पर पूर्ण करें अमृत सरोवरों निर्माण कार्य

जिला पंचायत सीईओं ने किया निर्माणाधीन सरोवरों का निरीक्षणबारीकी देखी तकनीकि गुणवत्तागुणवत्ता पूर्ण कार्य किए जाने के दिए निर्देशपौध रोपण व सौन्दर्यीरकण के भी निर्देश
https://fb.watch/d8LhTjdVtG/

बालाघाटMay 21, 2022 / 08:52 pm

mukesh yadav

समय पर पूर्ण करें अमृत सरोवरों निर्माण कार्य

समय पर पूर्ण करें अमृत सरोवरों निर्माण कार्य

जिला पंचायत सीईओं ने किया निर्माणाधीन सरोवरों का निरीक्षण
बारीकी देखी तकनीकि गुणवत्ता
गुणवत्ता पूर्ण कार्य किए जाने के दिए निर्देश
पौध रोपण व सौन्दर्यीरकण के भी निर्देश

https://fb.watch/d8LhTjdVtG/
बालाघाट. जनपद वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत कायदी में मनरेगा अन्तर्गत निर्माणाधीन अमृत सरोवर का जिला पंचायत सीईओं ने निरीक्षण किया। वहीं किए जा रहे निर्माण कार्य के तकनीकी पहलुओं को देखा शासन के निर्देशानुसार अमृत सरोवर में पौध रोपण कार्य एवं सौंदर्यीकरण अन्य गतिविधियां लिए जाने के भी निर्देश दिए गए। अमृत सरोवर निर्माण कार्य में तकनीकी गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने कहां, साथ ही तालाब का केचमेंट एरिया भंडारण क्षमता तालाब की पार में उपयोग किए जा रहे हाल्टिंग मटेरियल केसिंग मटेरियल निर्धारित तकनीकी मापदंड अनुसार रखने के निर्देश दिए गए। सीईओ ने तालाब निर्माण में बनाई जा रही पार का स्लोप निर्धारित अनुपात में रखे जाने के निर्देश दिए तथा पार की सुरक्षा हेतु पार में पर्याप्त कॉम्पेक्शन किया जाना साथ ही स्लीप वे का निर्माण निर्धारित तकनीकी मार्गदर्शिका अनुसार किए जाने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत भांडी में परकुलेशन टैंक एवं अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। गर्रा टोला में फिश यार्ड निर्माण स्थल का अवलोकन किया। ग्रमीणों को चर्चा के दौरान बताया कि पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कार्य मिशन मोड में किया जा रहा है तालाबों का निर्माण कार्य वर्षा ऋतु प्रारंभ होने के पूर्व पूर्ण किया जाना है निरीक्षण के दौरान दीक्षा जैन सीईओ जनपद पंचायत वारासिवनी उपयंत्री गजेंद्र कठाने जनपद पंचायत रोजगार सहायक आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Balaghat / समय पर पूर्ण करें अमृत सरोवरों निर्माण कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो