प्लॉस्टिक के झंडों पर है प्रतिबंध
शासन ने प्लॉस्टिक के झंडों के निर्माण व विक्रय पर प्रतिबंध लगाया है। जिले में कोई भी व्यक्ति प्लॉस्टिक के झंडों का विक्रय या निर्माण करते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय ध्वज केवल कपड़े का ही और लंबाई व चौड़ाई के उचित अनुपात का ही उपयोग किया जा सकता है। प्रशासनिक अधिकारियों को प्लॉस्टिक के झंडों का विक्रय करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
स्कूलों में विशेष मध्याह्न भोजन का आयोजन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जिले की शालाओं में विशेष मध्याह्न भोजन का आयोजन होगा और इसमें बच्चों को खीर-पुड़ी, लड्डू, हलवा परोसा जाएगा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को शासन द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिसके कारण 14 अगस्त की रात्रि 11.30 बजे से जिले में स्थित समस्त देशी-विदेश मदिरा दुकानों और भंडागार को बंद रखा जाएगा और मदिरा का क्रय-विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।