script11 करोड़ की संपत्ति दान कर सराफा व्यापारी ने छोड़ दिया संसार का सुख, अब हमेशा चलेंगे पैदल | Bullion trader donated property tax of 11 crores | Patrika News
बालाघाट

11 करोड़ की संपत्ति दान कर सराफा व्यापारी ने छोड़ दिया संसार का सुख, अब हमेशा चलेंगे पैदल

करोड़ों रुपए की संपत्ति दान में देकर संसार के सारे सुख छोड़ दिए हैं.

बालाघाटMay 23, 2022 / 09:53 am

Subodh Tripathi

11 करोड़ की संपत्ति दान कर सराफा व्यापारी ने छोड़ दिया संसार का सुख, अब हमेशा चलेंगे पैदल

11 करोड़ की संपत्ति दान कर सराफा व्यापारी ने छोड़ दिया संसार का सुख, अब हमेशा चलेंगे पैदल

बालाघाट. ऐशो आराम की जिंदगी आजकल हर कोई व्यक्ति चाहता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो संयम के पथ पर चलकर जन कल्याण के लिए त्याग करने में भी पीछे नहीं हटते हैं। ऐसा ही मध्यप्रदेश के एक परिवार ने कर दिखाया, जिसने करोड़ों रुपए की संपत्ति दान में देकर संसार के सारे सुख छोड़ दिए हैं, येे परिवार लग्जरी गाडिय़ों से चलता था, लेकिन अब हमेशा पैदल चलेगा।

दरअसल शहर के सराफा व्यापारी राकेश सुराणा ने परिवार सहित सांसारिक सुख छोडऩे का फैसला लिया, उन्होंने अपनी पत्नी लीना और महज 11 साल के पुत्र अमय के साथ रविवार को दीक्षा ले ली, उनका दीक्षा समारोह जयपुर में संत श्रीमहेंद्र सागर महाराज सहित कई जैन संतों की निश्रा में हुआ, इस अवसर पर बालाघाट से भी सैंकड़ों लोग पहुंचे थे, बताया जा रहा है कि ये पहला अवसर था, जब किसी ने पूरे परिवार के साथ दीक्षा लेकर सांसारिक जीवन त्याग दिया है।


अमेरिका में पढ़ी है पत्नी
बताया जा रहा है कि सराफा व्यापारी राकेश सुराणा की पत्नी अमेरिका में पढ़ी लिखी हैं, वे बालाघाट में एक बड़ा स्कूल चलाती थीं, उनके यहां ऐशो आराम कि किसी बात की कमी नहीं थी, लेकिन संयम के पथ पर चलने के लिए उन्होंने पति और बेटे के साथ मिलकर दीक्षा ले ली अब वे भी हमेशा संसार के सुखों से दूर रहते हुए आत्मकल्याण के मार्ग पर चलेंगी।

यह भी पढ़ें : भाजपा पूर्व पार्षद पति का हथकड़ी लगाकर पुलिस ने निकाला जुलूस

अब मिला परिवार को ये नाम
जैन संत बनने के साथ ही व्यक्ति का सांसारिक नाम बदल जाता है, जिसके तहत सराफा व्यापारी राकेश सुराणा अब श्री यशोवर्धनजी महाराज साहब के नाम से जाने जाएंगे, उनकी पत्नी लीना को संवररूचि मसा व पुत्र अमय को बाल साधु श्रीजिनवर्धन मसा के नाम से जाना जाएगा। अब ये परिवार तप, सयंम और त्याग के पथ पर चलते हुए हमेशा पैदल ही विहार करेगा।

Hindi News / Balaghat / 11 करोड़ की संपत्ति दान कर सराफा व्यापारी ने छोड़ दिया संसार का सुख, अब हमेशा चलेंगे पैदल

ट्रेंडिंग वीडियो