scriptकलेक्टर कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी की संदिग्ध स्थिति में मौत | Patrika News
बालाघाट

कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी की संदिग्ध स्थिति में मौत

मृतक के सिर और माथे में चोट के निशान
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाटDec 15, 2024 / 09:29 pm

mukesh yadav

हट्टा क्षेत्र के लोहारा टोला मार्ग नहर के पास मिला शव

हट्टा क्षेत्र के लोहारा टोला मार्ग नहर के पास मिला शव

बालाघाट. हट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम परसवाड़ा लोहारा में उस वक्त हडक़ंप मच गया। जब रविवार की सुबह ग्राम लोहारा टोला मार्ग नहर के पास लोगों को एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया। क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके स्थल पर पहुंचकर शव बरामद कर पंचनामा व आवश्यक कार्रवाई पूर्ण की। हट्टा पुलिस ने मृतक की शिनाख्त शहर मुख्यालय के वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी निवासी 35 वर्षीय अखिलेश्वर सिंग पिता हेमसिंह के रूप में की है। शव का जिला अस्पताल में पोस्ट मार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। मृतक कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी बताया गया है। इसकी हत्या किए जाने की आशंका उनके परिजनों ने जताई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर बयान के आधार पर मामले को जांच में लिया है।
सहायक के पद पर पदस्थ था अखिलेश्वर
बताया जा रहा है कि अखिलेश्वर सिंग कलेक्टर कार्यालय ई गवर्नेंस शाखा में कार्यालय सहायक के पद पर कार्यरत था। जिसका शव लोहारा टोला मार्ग के किनारे नाले के पास झाडिय़ों में औंधे हालत में मिला है। जिसके सिर और माथे पर चोटें है। उसकी मौत संदेहास्पद प्रतीत हो रही है। रविवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच बांस की झाडिय़ो से पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों के बयान दर्ज कर मर्ग कायम कर शव का पीएम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। इस पूरे मामले की जांच हट्टा पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
प्राप्त जानकारी के अनुसार भटेरा चौकी वार्ड नंबर 2 निवासी हेमसिंह पहले कृषि विभाग डिंडोरी में पदस्थ थे। जो वर्ष 2016 में सेवानिवृत्ति हुए हैं। उनके दो पुत्र और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है, जो अपने ससुराल में रहती है। वही हेमसिंह का बड़ा बेटा उड़ीसा के बेलपांडा जिला स्थित नवोदय विद्यालय में बाबू के पद पर पदस्थ हैं। उनका छोटा बेटा अखिलेश्वर सिंह कलेक्टर कार्यालय बालाघाट की ई गवर्नेंस शाखा में कार्यालय सहायक के पद पर पदस्थ था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। बताया गया कि अखिलेश्वर सिंह शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे ऑफिस जाने के लिए घर से निकला था। जो रात्रि में घर वापस नहीं आया। रात्रि करीब 11 बजे के बाद अखिलेश्वर का फोन भी स्विच ऑफ हो गया था। उसके पिता हेमसिंह ने कोतवाली थाने में सूचना दी थी। बताया गया कि की मृतक का पत्नी के साथ तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। उसकी एक बेटी भी है।
वर्सन
शव दिखाई देने की सूचना मिली थी। घटना स्थल पहुंचकर शव बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया है। मृतक के सिर और माथे पर चोट हंै। हालांकि मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। सीसीटीव्ही फुटेज देखे जा रहे हैं। जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही मृतक की मौत को लेकर कुछ कहा जा सकता है।
भूपेन्द्र पन्द्रे, थाना प्रभारी हट्टा

Hindi News / Balaghat / कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी की संदिग्ध स्थिति में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो