scriptऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते 7 गिरफ्तार | 7 arrested for online cricket betting | Patrika News
बालाघाट

ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते 7 गिरफ्तार

दो लेपटॉप, 10 मोबाइल फोन, 21 हजार रुपए की शराब जब्तलालबर्रा पुलिस ने की कार्रवाई

बालाघाटOct 20, 2023 / 09:37 pm

Bhaneshwar sakure

20_balaghat_106.jpg

बालाघाट. लालबर्रा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वल्र्ड कप क्रिकेट स्पर्धा में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो लेपटॉप, 10 मोबाइल फोन, 21 हजार रुपए की देसी-विदेशी शराब सहित अन्य सामग्री जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात्रि छोटी पनबिहरी में रेवा शंकर सोनेकर के मकान में किराए के कमरे में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मकान में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान मौके पर 7 लोग पाए गए। जो मोबाइल व लेपटॉप पर इंटरनेट के माध्यम से स्काय एक्सचेंज 247 के वेब पेज पर भारत और बांग्लादेश मैच पर सट्टा खिलवा रहे थे। मौके पर तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 2 लेपटॉप, 10 मोबाइल, 2 रजिस्टर, 5 एडॉप्टर, 6 चार्जिंग वायर, 2 नग पावर बैंक सहित अन्य सामग्री जब्त की गई। इसी तरह कमरे की तलाशी लेने पर 7 कार्टून में 21 हजार रुपए मूल्य की देसी-विदेशी शराब भी बरामद की गई। पुलिस ने मौके पंचनामा कार्रवाई की। आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को कार्रवाई में लिया है। इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा, उनि गौरव शर्मा, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र पटले, आरक्षक तारेन्द्र बिसेन, मनीष, कपिल, राधेश्याम बघेल मौजूद रहे।
इन्हें किया गिरफ्तार
इस मामले में लालबर्रा पुलिस ने इडब्ल्यूटी 40 शांति नगर भिलाई थाना वैशालीनगर निवासी मनीष पिता सुदामा चंदनाने (31), रोहित पिता रोशनलाल विधानी (30), सुनील पिता राजकुमार कृष्णानी (32), कौशल पिता मनहरन वर्मा (24) निवासी प्लांदू नगर वार्ड नंबर 4 राजनांदगांव थाना मोहारा जिला राजनांदगांव, डालिकचंद पिता रुपचंद वाघाड़े (22) निवासी वार्ड नंबर 1 भानेगांव थाना किरनापुर जिला बालाघाट, रामप्रसाद पिता हरिशचंद भोंगाड़े (21) निवासी वार्ड नं. 12 भानेगांव थाना किरनापुर जिला बालाघाट और पंकज पिता अशोक ढोरे (18) निवासी वार्ड नं. 2 भानेगांव थाना किरनापुर को गिरफ्तार किया गया है।

Hindi News/ Balaghat / ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते 7 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो