तिरोड़ी। क्षेत्र की मॉयल नगरी तिरोड़ी से 7 किमी. दूर चाकाहेटी स्थित एक बंद मैगनीज खदान से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रमोद सेनगुप्ता ने करीब 50 टन भंडारण कर रखा गया मैंगनीज जब्त किया है। एसडीएम की मैंगनीज माफियाओं के खिलाफ यह लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई है। गौरतलब हो कि 2 दिन पूर्व ही मॉयल की प्रस्तावित लीज एरिया हीरापुर से तिरोड़ी के बीच छापामार कार्रवाई के दौरान 21 टन अवैध मैंगनीज जब्त किया गया था। वहीं शुक्रवार को चाकाहेटी में कार्रवाई कर 50 टन मैंगनीज की जब्ती की गई है। हालाकिं जिस खदान से मैगनीज जब्त किया गया है, उसके प्रंबधक ने सफाई देते हुए बताया कि बारिश के दिनों में खनन कार्य बंद रहता है। उक्त मैंगनीज बारिश के पहले ही खनन कर भंडारण कर गया है। विभागीय जानकारी अनुसार चाकाहेटी की यह खदान डीपी राय शक्ति मिनरल्स के नाम से आंवटित है। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो खदान काफी समय पहले ही बंद हो चुकी है। यहां जो मैंगनीज जब्त किय गया है, उसे अवैध तरीके से खनन कर लाकर भंडारण किया गया है। ज्ञात हो कि तिरोड़ी तहसील के कुछ गांवों से बड़ी मात्रा में मैंगनीज का अवैध तरीके से खनन किया जाता है। मैगनीज को खनन के बाद निजी मैंगनीज खदानों तक पहुंचाया जाता है। सूत्रों की माने तो मैंगनीज माफिया आज भी पौनिया, सीतापठोर, हीरापुर सहित अन्य जगहों पर अवैध तरीके से मैंगनीज का खनन कर रहा है। जहां अवैध तरीके से खनन हो रहा है, वह वन तथा राजस्व का इलाका है। लेकिन स्थानीय प्रशासन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जो कि जांच का विषय है।