Up Rain: यूपी में मानसून सक्रिय हो गया है। बीते करीब 5 दिनों से कुछ स्थानों पर मौसम की फुहारे पड़ी है। लेकिन अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई। रविवार को अचानक मौसम ने एक बार फिर करवट ले लिया। पूरे दिन उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। बादलों के लुका छुपी का खेल चला रहा। रविवार की शाम तेज हवाओं के चलने से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली। मौसम विभाग ने 3 और 4 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। तापमान की बात करें तो शनिवार को यूपी का गाजीपुर सबसे गर्म शहर रहा यहां पर अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
3 और 4 सितंबर को इन जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश के लिए जारी किया अलर्ट
अयोध्या,
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में भारी बारिश के साथ पूरे उत्तर प्रदेश में 3 और 4 सितंबर को भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है।