scriptकांग्रेस में शामिल हुईं सांसद जमकर बरसीं भाजपा पर, पीएम मोदी के लिए कहा यह | Savitri Bai Phule big declaration post joining congress | Patrika News
बहराइच

कांग्रेस में शामिल हुईं सांसद जमकर बरसीं भाजपा पर, पीएम मोदी के लिए कहा यह

भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुईं बहराइच से लोकसभा सांसद सावित्री बाई फुले ने पीएम मोदी पर निशाना साधा।

बहराइचMar 07, 2019 / 05:14 pm

Abhishek Gupta

Savitri Bai Phule

Savitri Bai Phule

बहराइच. भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुईं बहराइच से लोकसभा सांसद सावित्री बाई फुले ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें चोर कह दिया। गुरुवार को कांग्रेस भवन में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम भारत के चौकीदार हैं। अगर वो भारत के चौकीदार हैं तो देश के चौकीदारी की पहरेदारी में करोड़ो रूपये विदेश कैसे चले गए। पहरेदार हमारा सो रहा था। हम तो कहते हैं भारत का पैसा लेकर जो विदेश जाने वाले हैं, उसमें के वो आधे हिस्सेदार हैं। हम तो साफ कहते हैं कि देश का प्रधानमंत्री चौकीदार नहीं चोर है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता से व पीएम मोदी को पद से हटाने के लिए देश की जनता ने कमर कस ली है। और वो पंजे पर बटन दबाएगी। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए जनता बिल्कुल तैयार है।
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले सपा-बसपा-रालोद को झटका, पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद समेत 16 नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

पुलवामा हमले की होने चाहिए जांच-

वहीं उन्होंने पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले की घटना की विश्व स्तरीय जांच की मांग की। भाजपा को छोड़कर सभी दल व सभी देशवासी मांग कर रहे हैं कि 42 जवानों जिस आतंकी हमले में शहीद हुए हैं, उसकी जांच होनी चाहिए। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संगठन पर भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हमले पर फुले ने कहा कि ऐसा कोई हमला किया गया है, लेकिन इसका कुछ पता नहीं चला है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। और सच जनता के सामने आना चाहिए।
ये भी पढ़ें- सांसद-विधायक ने एक दूसरे को जूतों से पीटा, देख अखिलेश यादव ने ली चुटकी, कहा – इस पार्टी को प्रत्याशी ही….

कांग्रेस से जुड़ते वक्त कहा था यह-

भाजपा पर अक्सर हमलावर रहने वाली फुले ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस का हाथ थामा था। उस दौरान भी उन्होंने भाजपा पर तीखे वार करते हुए कहा था कि बीजेपी की दलित विरोधी नीतियों के चलते देश के पिछड़ों, दलितों और मुस्लिमों ने बीजेपी को सत्ता से हटाने का फैसला किया है। बीजेपी को सिर्फ कांग्रेस ही रोक सकती है, इसलिए हम कांग्रेस का साथ देंगे और बीजेपी को रोकेंगे।

Hindi News / Bahraich / कांग्रेस में शामिल हुईं सांसद जमकर बरसीं भाजपा पर, पीएम मोदी के लिए कहा यह

ट्रेंडिंग वीडियो