ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले सपा-बसपा-रालोद को झटका, पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद समेत 16 नेताओं ने थामा भाजपा का दामन पुलवामा हमले की होने चाहिए जांच- वहीं उन्होंने पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले की घटना की विश्व स्तरीय जांच की मांग की। भाजपा को छोड़कर सभी दल व सभी देशवासी मांग कर रहे हैं कि 42 जवानों जिस आतंकी हमले में शहीद हुए हैं, उसकी जांच होनी चाहिए। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संगठन पर भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हमले पर फुले ने कहा कि ऐसा कोई हमला किया गया है, लेकिन इसका कुछ पता नहीं चला है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। और सच जनता के सामने आना चाहिए।
ये भी पढ़ें- सांसद-विधायक ने एक दूसरे को जूतों से पीटा, देख अखिलेश यादव ने ली चुटकी, कहा – इस पार्टी को प्रत्याशी ही…. कांग्रेस से जुड़ते वक्त कहा था यह- भाजपा पर अक्सर हमलावर रहने वाली फुले ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस का हाथ थामा था। उस दौरान भी उन्होंने भाजपा पर तीखे वार करते हुए कहा था कि बीजेपी की दलित विरोधी नीतियों के चलते देश के पिछड़ों, दलितों और मुस्लिमों ने बीजेपी को सत्ता से हटाने का फैसला किया है। बीजेपी को सिर्फ कांग्रेस ही रोक सकती है, इसलिए हम कांग्रेस का साथ देंगे और बीजेपी को रोकेंगे।