ये भी पढ़ें- विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में सिपाहियों को मिली माफी, दी warning और वापस बुलाया ड्यूटी पर, मामले में हुआ बड़ा उलटफेर इस घटना की जानकारी देते हुए कोतवाल नगर ने बताया कि पूर्व सपा नेता के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसको कब्जे में लेकर गहनता से जांच की जा रही है।
एसपी सिटी ने कहा यह- इस घटनाकाण्ड के बारे में SP सिटी अजय प्रताप ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के अकबरपुरा इलाके के रहने वाले गन हाउस के मालिक बाल गोविंद यादव द्वारा खुदकुशी करने के प्रयास का मामला सामने आया है, जिसमें घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसकी जांच की जा रही है। फोरेंसिक एक्स्पर्ट द्वारा इस बात की तहकीकात करायी जा रही है कि बरामद सुसाइड नोट घायल गन हाऊस के मालिक बाल गोविंद यादव द्वारा ही लिखा गया है या फिर किसी की गहरी शाजिश है। इसकी बारीकी से जांच की जा रही है। गन हाउस में हुई फायरिंग की घटना में कंट्री मेड पिस्टल से निकली गोली सपा नेता की ठुड्डी को चीरते हुए निकली है जिसमें सपा नेता गंभीर अवस्था में घायल हुए हैं। उसे इलाज के लिये लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर किया गया है।
सुसाइड नोट में लिखी मिली यह बात- कोतवाल नगर ने बताया कि बरामद सुसाईड नोट में किसी प्रकाश नाम के एक युवक को संबोधित किया गया है जो रिश्ते में सपा नेता का भतीजा बताया जा रहा है। पत्र में लिखा है कि मैं जो बात बता रहा हूँ किसी को मत बताना, घर वालों को भी मत बताना। मेरी तबियत खराब चल रही है। मैं अपनी जिंदगी से ऊब कर ये कदम उठा रहा हूं। तुम मेरी मौत को दुर्घटना साबित करना। अगर दुर्घटना साबित नहीं करोगे तो
LIC का कोई पैसा नहीं मिलेगा। पुलिस को तुम बताना की पिस्टल की मैग्जीन ठीक करते समय अचानक गोली चल गई। LIC वालों से पूछ लेना कि अगर पोस्टमार्टम जरूरी है तो पोस्टमार्टम अवश्य करा देना। मेरा क्रियाकर्म गायत्री विधि से 3 दिन में कर देना। तेरहवीं वगैरह के चक्कर में मत पड़ना। घर के किसी सदस्य को यह बातें मत बताना।