scriptBahraich Violence: श्रावस्ती तक फैली बहराइच की आग, हिंसा में मारे गए युवक का हुआ अंतिम संस्कार  | Patrika News
बहराइच

Bahraich Violence: श्रावस्ती तक फैली बहराइच की आग, हिंसा में मारे गए युवक का हुआ अंतिम संस्कार 

Bahraich Violence Latest Update: बहराइच में फैली हिंसा धीरे-धीरे श्रावस्ती की ओर बढ़ चली है। हिंसा बवाल को लेकर हिंदू संगठन के लोगो में दिखा आक्रोश देखने को मिल रहा है।

बहराइचOct 14, 2024 / 04:01 pm

Prateek Pandey

Bahraich Voilance News

श्रावस्ती तक फैली बहराइच की आग

Bahraich Violence Latest Update: मूर्ति विसर्जन लेकर जा रहे हिंदुओं पर विशेष समुदाय के लोगों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। अब उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

श्रावस्ती तक फैली बहराइच की आग

बहराइच में हुए मूर्ति विसर्जन में हिंसा का श्रावस्ती में दिखा असर देखने को मिला। बवाल को लेकर हिंदू संगठन के लोगो में दिखा आक्रोश दिखाई दिया। एक तरफ लोग बाजार बंद कर सड़कों पर उतरे तो जुलूस के साथ विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें

सुलगता बहराइच! चारों तरफ शोर और हंगामा, बाइक शोरूम के साथ हॉस्पिटल को लगाई आग

पुलिस प्रशासन मामले को समझाने में जुटी

मूर्ति विसर्जन लेकर जा रहे हिंदुओं पर विशेष समुदाय के लोगों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। दंगे में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए थे। गिलौला बाजार कस्बे को बंद करके लोग प्रदर्शन कर रहे थे। अब हिंदू समुदाय के लोग हमला करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही का मांग कर रहे हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों की तलाशी करने की मांग की जा रही है। किसा तरह से पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को समझा बुझाकर शांत किया गया।

हिंसा में मारे गए युवक का किया गया अंतिम संस्कार

जामकारी सामने आ रही है कि हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स भी मौजूद रही। प्रदेश की सरकार ने 6 जिलों से पीएसी को बहराइच भेजा है। दंगे से प्रभावित पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich Violence: श्रावस्ती तक फैली बहराइच की आग, हिंसा में मारे गए युवक का हुआ अंतिम संस्कार 

ट्रेंडिंग वीडियो