scriptBahraich News: मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा, डायलिसिस विभाग में तैनात गोंडा के टेक्नीशियन की करंट लगने से मौत | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा, डायलिसिस विभाग में तैनात गोंडा के टेक्नीशियन की करंट लगने से मौत

Bahraich News: बहराइच मेडिकल कॉलेज में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। डायलिसिस विभाग में तैनात टेक्नीशियन की करंट लगने से मौत हो गई। जिससे मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया।

बहराइचNov 13, 2024 / 03:01 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

बहराइच मेडिकल कॉलेज

Bahraich News: बहराइच मेडिकल कॉलेज के डायलिसिस विभाग में तैनात गोंडा के रहने वाले टेक्नीशियन की करंट के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जिससे मेडिकल कॉलेज में अफरा- तफरी मच गई। परिजनों को सूचना दे दी गई। वह मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं। परिवार के लोगों को जैसे इस अनहोनी की सूचना मिली। पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें

Gonda accident: गोंडा में भीषण सड़क हादसा, दिल्ली से नवाबगंज जा रही डबल डेकर बस पलटी मची चीख पुकार

Bahraich News: गोंडा जिले के देहात कोतवाली के गांव बिमोर के रहने वाले सक्षम पांडे 30 वर्ष की तैनाती बहराइच मेडिकल कॉलेज के डायलिसिस विभाग में टेक्नीशियन के पद पर थी। बुधवार को एक मरीज की डायलिसिस हो रही थी। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़ा। तत्काल उसे इमरजेंसी वार्ड में में ले जाया गया। वहां इलाज शुरू होते ही उसकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने परिजनों को सूचना दे दी है। परिजन गोंडा से बहराइच पहुंच रहे हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के मुताबिक बुधवार को एक मरीज की डायलिसिस हो रही थी। मेंबरेन की सफाई के दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। इलाज शुरू होते ही उसकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन पहुंच रहे हैं।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा, डायलिसिस विभाग में तैनात गोंडा के टेक्नीशियन की करंट लगने से मौत

ट्रेंडिंग वीडियो