Bahraich News: बहराइच जिले के सुजौली थाना के गांव त्रिलोकी गौढ़ी के रहने वाले रतिराम यादव 40 वर्ष रविवार को जंगल के किनारे मवेशी चरा रहे थे। इसी दौरान जंगल से निकाल कर बाघ ने उन पर हमला कर दिया। बाघ गर्दन पड़कर जंगल की तरफ खींच ले गया। पूरी गर्दन चबा जाने के कारण ग्रामीण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने परिवार को इसकी सूचना दी। परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। सभी ने क्षत विक्षत शव देखा। इस पर पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े: Bahraich News: तीन माह पहले हुई थी रोली की शादी, करवा चौथ से 7 दिन पहले सूनी हो गई मांग, पति की याद में दिन रात रो-रो कर कटते