scriptBahraich News : हिंसा के शिकार युवक के परिजनों से मिलेंगे CM योगी, जिले में पसरा है सन्नाटा | Bahraich News : | Patrika News
बहराइच

Bahraich News : हिंसा के शिकार युवक के परिजनों से मिलेंगे CM योगी, जिले में पसरा है सन्नाटा

रविवार शाम को बहराइच के महसी तहसील के अंतर्गत मंसूर गांव के महाराजगंज इलाके से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकल रहा था। उसी वक्त सलमान नाम के शख्स के घर के सामने से जब जुलूस गुजरा तो लाउडस्पीकर पर विवाद शुरू हुआ। विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए जिसके बाद आरोप है कि सलमान के घर से गोलियां चलाईं गई हैं. इस गोलीबारी में जुलूस के एक व्यक्ति राम गोपाल मिश्रा को गोली लग गई।उसकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद उसने हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

बहराइचOct 14, 2024 / 11:13 pm

anoop shukla

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से मंगलवार को लखनऊ में मुलाकात करेंगे। बहराइच जिले के महसी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश्वर सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी।फिलहाल शहर में भारी पुलिस बल तैनात है और हुड़दंग में शामिल लोगों पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है।इस पूरे मामले को लेकर जहां सपा चीफ अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं, वहीं बीजेपी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बहराइच जिले में सांप्रदायिक हिंसा कुछ ताकतों की व्यापक साजिश का हिस्सा है जो पिछले कुछ महीनों में मजबूत हुई है।

विशेष समुदाय के उन्मादियों ने की हिंदू युवक की हत्या

गौरतलब हो कि बहराइच में महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में गाने को लेकर हुए विवाद के बाद दूसरे समुदाय के युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे दुर्गा प्रतिमा खंडित होने पर पूजा समिति के सदस्यों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया तो दूसरे समुदाय के लोगों ने रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। उसे बचाने पहुंचे राजन भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का पूरे जिले में विरोध शुरू हो गया।विसर्जन कमेटी के लोगों ने बहराइच-सीतापुर हाईवे पर चहलारी घाट पुल के पास जाम लगा प्रदर्शन शुरू कर दिया। बहराइच-लखनऊ हाईवे भी जाम कर दिया गया. इसके विरोध में प्रदर्शन के साथ आगजनी और पथराव हुआ था।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News : हिंसा के शिकार युवक के परिजनों से मिलेंगे CM योगी, जिले में पसरा है सन्नाटा

ट्रेंडिंग वीडियो