scriptजिस स्कूल में बचपन बीता, हो गया जर्जर तो 60 पूर्व विद्यार्थी अब तस्वीर बदलने में जुटे | former students trying to change the picture of damage School | Patrika News
बगरू

जिस स्कूल में बचपन बीता, हो गया जर्जर तो 60 पूर्व विद्यार्थी अब तस्वीर बदलने में जुटे

सराहनीय कदम : 1 लाख 21 हजार रुपए की राशि की एकत्र

बगरूMar 14, 2020 / 11:40 pm

Kashyap Avasthi

जिस स्कूल में बचपन बीता, हो गया जर्जर तो 60 पूर्व विद्यार्थी अब तस्वीर बदलने में जुटे

जिस स्कूल में बचपन बीता, हो गया जर्जर तो 60 पूर्व विद्यार्थी अब तस्वीर बदलने में जुटे

जयपुर. जिले के पचकोडिय़ा कस्बे के समीप मुण्डोती ग्राम पंचायत के सुखालपुरा ग्राम के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से पढ़े ग्राम के पूर्व विद्यार्थियों ने अपनी पाठशाला की सुध ली और जर्जर भवन की मरम्मत, नवीन कमरों का निर्माण व विद्यालय में अन्य भौतिक संसाधनों की पूर्ति का बीड़ा उठाया। विद्यालय प्रधानाध्यापिका रुकसाना बानो ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में अध्ययन कर चुके ग्राम के युवाओं ने विद्यालय के जर्जर भवन के जीर्णोद्धार व नवीन कक्ष निर्माण के लिए विद्यलय से स्वीकृति ली है। शाला के पूर्व विद्यार्थियों ने शाला का निरीक्षण किया और जर्जर भवन को देखकर 60 युवाओं ने एक संगठन बनाकर भवन को दुरुस्त कराने का निर्णय लिया है। 

बैठक का आयोजन कर युवाओं ने एक लाख 21 हजार रुपए की राशि एकत्रित कर ली है। जरूरत पडऩे पर और भी राशि खर्च की जाएगी। पूर्व विद्यार्थियों ने शनिवार को विद्यालय में कमरों की कमी को देखकर एक कमरा व बरामदा निर्माण की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नींव रखी और श्रमदान भी किया।

इन पूर्व विद्यार्थियों में से 35 सरकारी सेवा में कार्यरत हैं व कुछ विद्यार्थी विदेश में निजी कंपनियों में कार्यरत हैं। इन युवाओं ने बताया कि विद्यालय का भवन पुराना और जर्जर हो चुका है। बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है। जर्जर भवन में कभी भी हादसा हो सकता है। इसलिए इसकी मरम्मत जरूरी है और नए कक्षाकक्षों की दरकार है। 

भविष्य में भी कुर्सी-टेबल, दरी पट्टी, पुस्तकें, खेल सामग्री सहित अन्य भौतिक सुविधाओं को भी विकसित किया जाएग। इन युवाओं का कहना है कि राष्ट्र निर्माण में सभी की भागीदारी होनी चाहिए। आमजन को सरकारी संपत्ती को अपना समझना चाहिए। प्रशासन के भरोसे नहीं रहकर स्वयं के स्तर पर भी सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभानी चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ी को सौगात मिल सके। इस विद्यालय में वर्तमान में 71 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

Hindi News / Bagru / जिस स्कूल में बचपन बीता, हो गया जर्जर तो 60 पूर्व विद्यार्थी अब तस्वीर बदलने में जुटे

ट्रेंडिंग वीडियो