बागपत के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वयारल हो रहा है। इस ( Viral Video ) को देखने से पता चलता है कि छात्र-छात्राएं स्कूल के अंदर क्लासरूम में पढ़ाई कर रहे हैं। क्लास रूम की छत टपक रही है। ऐसे में बेंच पर बैठे छात्र-छात्राओं ने टपकती छत के पानी से बचने के लिए छाता लगा रखा है। महज कुछ ही सैकेंड का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए इस वीडियो पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। एक्स पर कांग्रेसियों ने लिखा है कि ये भारतीय जनता पार्टी का विकास वाला मॉडल है। आगे लिखा है कि ये वीडियो बीजेपी के शिक्षा मॉडल की पॉल खोलती है। अगर ऐसे ही हालात रहेंगे तो बच्चे कैसे पढ़ेंगे। ये वीडियो रटौल गांव के प्राइमरी स्कूल का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
इस वीडियो में क्लासरूम की छत से लेकर बेंच तक दिखाई गई है। पहले बच्चों को छाता लगाकर पढ़ते हुए दिखाया गया है। इसके बाद छत का वह हिस्सा दिखाया गया है जहां से पानी टपक रहा है। इसके बाद क्लासरूम की छत की हालत दिखाई गई है। माना जा रहा है कि स्कूल के ही किसी स्टाफ के ने ये वीडियो बनाई है। अब इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वीडियो व्यवस्था की पोल खोल रही है।