कुल मतदाता
– कुल मतदाता – 2 लाख 40 हजार 864
– महिला मतदाता- 1 लाख 20 हजार 700
– पुरुष मतदाता – 1 लाख 20 हजार
– 162 किन्नर मतदाता – 2
राजनीतिक इतिहास
पानसेमल विधानसभा सीट वर्ष 2008 में राजपुर विधानसभा से अलग होकर वजूद में आई थी। यहां पर पहली बार कांग्रेस के बाला बच्चन और बीजेपी के कन्हैया सिसोदिया के बीच मुकाबला हुआ था। इसमें बाला बच्चन ने करीब 3 हजार वोटों से जीत दर्ज कराई थी। वर्ष 2013 में बीजेपी के दीवान सिंह ने कांग्रेस के चंद्रभागा किराड़े ने चुनाव जीता था।
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच तगड़ा मुकाबला था। बीजेपी ने दीवान सिंह को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस की ओर से चंद्रभागा किराड़े को टिकट मिला था। इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को 94,634 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 69,412 वोट मिले थे। कांग्रेस ने ये चुनाव 25,222 मतों से जीत लिया था।