scriptVIDEO : नागलवाड़ी में दर्दनाक हादसा, भजन गाते हुए घर से निकले, रास्ते में मौत से सामना | Bhilat Dev Shikhar Dham Nagalwadi vehicle overturned | Patrika News
बड़वानी

VIDEO : नागलवाड़ी में दर्दनाक हादसा, भजन गाते हुए घर से निकले, रास्ते में मौत से सामना

भीलटदेव शिखरधाम नागलवाड़ी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन पलटा, एक की मौके पर ही मौत, तीन ने अस्पताल में तोड़ा दम, मन्नत उतारने जा रहे थे शिखरधाम

बड़वानीAug 10, 2021 / 05:38 pm

vishal yadav

Bhilat Dev Shikhar Dham Nagalwadi vehicle overturned

Bhilat Dev Shikhar Dham Nagalwadi vehicle overturned

बड़वानी/टवलाई/जुलवानिया. मन्नत उतारने के लिए नागलवाड़ी धाम जा रहे मनावर तहसील के ग्राम टवलई गांव के 35 से ज्यादा ग्रामीण शिखरधाम चढ़ाई पर दुर्घटना का शिकार हो गए। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 09 जीजी 7895 के चढ़ाई चढऩे के दौरान अनियंत्रित होने से हुई। जानकारी के अनुसार विनोद ठाकुर अपने पुत्र वंश की मन्नत उतारने के लिए शिखरधाम नांगलवाड़ी जा रहे थे। शिखरधाम चढ़ाई पर मन्नत उतारने के पहले ही हादसा हो गया। जिसमें 27 लोग घायल हुए तथा एक बालक जतीन पिता रवि डावर (12) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र नागलवाड़ी लाया गया। जहां 11 गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय बड़वानी रेफर किया।
गंभीर घायलों मे से नंदिनी पिता मुन्ना (19) साल निवासी टवलई, किरण पति मुकेश (35) निवासी जामन्याखुर्द तथा दिलीप पिता मांगीलाल (26) निवासी नांगलवाड़ी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं प्रमिला पिता मांगीलाल (19) निवासी जामन्याखुर्द, किरण पति मुकेश (35) निवासी जामन्याखुर्द, समुबाई पति बलराम (35), संतुबाई पिता जयसिंह (45) दोनों निवासी महापुरा, राधा पति मुकेश (35) निवासी दाबड़, आशीष पिता राकेश (10), ज्योति पिता सुमेरसिंह (13) साल दोंनो निवासी उड़ी उमरबन, यशराज पिता मुकेश (8) निवासी लुन्हेरा, रेखा पति राकेश (21) निवासी टवलाई पुनर्वास, लाला पिता विनोद (10), चंदाबाई पति विनोद (35), राकेश पिता प्रताप (32) साल सभी निवासी टवलई है। नागलवाड़ी भीलटदेव संस्थान ने मृतकों को 5000 रुपए तथा घायलों को 2000 रुपए की आर्थिक सहायता देने बात कही।
चढ़ाई चढ़ते समय वाहन हुआ न्यूटल
विनोद ठाकुर अपने बेटे वंश की मन्नत ले रखी थी। दुर्घटना में वंश की बहन राजनंदिनी ठाकुर की मौत भी हुई है, जो तारापुर होस्टल में रहकर 10वीं की पढ़ाई करती थीं। मंगलवार सुबह 8 बजे के लिए रिश्तेदारों और ग्रामीणों को लेकर नागलवाड़ी के लिए निकले थे। 25 लोग पिकअप में सवार थे और बाकी अन्य तीन-चार गाडिय़ों से गए। ये वाहन एक-दूसरे के आगे-पीछे चल रहे थे। शिखरधाम के दर्शन के लिए घाट पर चढ़ाई चढ़ते समय वाहन न्यूटल हो गया। इससे वाहन लुढ़कर नीचे खाई में पलट गया।
चीख-पुकार और रुदन की आवाज
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वाहन पलटते ही कुछ समझ नहीं आया। एक पल ऐसा लगा, जैसे अब कोई नहीं बच पाएगा। महिलाएं और बच्चे जोर-जोर से रोने लगे। चारों तरफ रुदन सुनाई दे रहा था। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को ओझर और फिर बड़वानी जिला अस्पताल भेजा गया। कलेक्टर ने जिला अस्पताल पर पहुंचकर घायलों के हाल जाने। वहीं शासन से सहायता दिलवाने की घोषणा की। वहीं नागलवाड़ी भीलट देव मंदिर समिति ने भी घायलों को 2 हजार और मृत परिवार को 5 हजार रुपए देने की घोषणा की।
गांव में सन्नाटा, चारों तरफ मातम
गांव में हादसे की सूचना और मौत की खबर मिलने के बाद हर तरफ गमजदा था। गलियों के अंदर सन्नाट पसरा रहा और लोग मातम मना रहे थे। कई लोग मरने वालों और घायलों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए इधर-उधर फोन घनघनाते रहे।

Hindi News / Badwani / VIDEO : नागलवाड़ी में दर्दनाक हादसा, भजन गाते हुए घर से निकले, रास्ते में मौत से सामना

ट्रेंडिंग वीडियो