सिधारी थाना क्षेत्र के मूसेपुर स्थित पीडब्ल्युडी परिसर में बुधवार की रात करीब आठ बजे एक युवक के सिर में गोली लग गयी। घटना की जानकारी होने पर सिधारी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल ले गयी जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवक को लेकर पुलिस वाराणसी के लिए रवाना हो गयी है।
गोली कैसे चली कहां से चली पुलिस कुछ बताने में असमर्थ है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सिधारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि युवक को गोली लगी है। बेहोशी की हालत में होने के कारण पहचान नहीं हो सकी है। घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। युवक की पहचान एवं गोली कहां से चली इसकी जांच की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी है।
BY- RANVIJAY SINGH