scriptआजमगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा…दो मासूमों की मौत, पिता और बहन गंभीर | Patrika News
आजमगढ़

आजमगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा…दो मासूमों की मौत, पिता और बहन गंभीर

आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढ़ोलीपुर के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो मासूमों की मौत हो गई।

आजमगढ़Dec 19, 2024 / 11:22 pm

anoop shukla

आजमगढ़ के सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढोलीपुर गांव के पास ट्रक की ठोकर से बाइक पर सवार भाई व बहन की मौत हो गई। जबकि उसका पिता व एक बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही घर पर कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें

BJP विधायक का दर्द, अपनी ही सरकार में नहीं हो रही सुनवाई…बिजली विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप

ट्रक की ठोकर से अनियंत्रित हुई बाइक, दो मासूमों की मौत

जानकारी के मुताबिक रौनापार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी राजू (35) अपनी बेटी जानवी (9), रोहन (12) व दिव्या (17) के साथ बाइक से चक्रपानपुर जा रहे थे। चक्रपानपुर में किसी रिश्तेदार के घर किसी का जन्मदिन था जिसमें वह सभी शामिल होने जा रहे थे। वह जैसे ही जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढोलीपुर गांव के पास पहुंचे ही थे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया।इससेे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस हादसे में जानवी व रोहन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजू व उसकी बेटी दिव्या गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने कब्जे में लिया ट्रक, परिजनों में कोहराम

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भिजवाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में लकर जांच-पड़ताल कर रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Hindi News / Azamgarh / आजमगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा…दो मासूमों की मौत, पिता और बहन गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो