scriptAzamgarh News: पांच महीने की गर्भवती गैंगरेप पीड़िता ने तोड़ा दम | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: पांच महीने की गर्भवती गैंगरेप पीड़िता ने तोड़ा दम

गैंग रैप पीड़िता ने दम तोड दिया है। पीड़िता को बचाने के लिए पुलिस ने भी 3 यूनिट खून दिया था। 40 वर्षीय गैंग रेप पीड़िता 5 महीने की गर्भवती थी।

आजमगढ़Dec 19, 2024 / 08:15 pm

Abhishek Singh

आजमगढ़ जिले में एक गैंग रैप पीड़िता ने दम तोड दिया है। पीड़िता को बचाने के लिए पुलिस ने भी 3 यूनिट खून दिया था। 40 वर्षीय गैंग रेप पीड़िता 5 महीने की गर्भवती थी। आपको बता दें कि पति की मौत के बाद मानसिक रूप से कमजोर पीड़िता अपने 20 वर्षीय बेटे के साथ किसी तरह गुजारा कर रही थी। पिछली जुलाई में 6 लोगों ने उसके साथ गैंग रेप किया। उस समय तो परिवार वालों ने इस बात को छुपा लिया था।

मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की तबियत लगातार खराब रहने लगी। उसके बाद परिवार के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जांच में पता चला कि पीड़िता 5 महीने की गर्भवती है। परिवार ने 6 लोगों के खिलाफ गैंग रेप का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता एनीमिया से पीड़ित थी। जान बचाने के लिए पुलिस कर्मियों ने भी 3 यूनिट खून दिया था। इसके बावजूद पीड़िता की जान नहीं बच सकी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: पांच महीने की गर्भवती गैंगरेप पीड़िता ने तोड़ा दम

ट्रेंडिंग वीडियो