आजमगढ़

UP Crime: विदेश से कुंभ स्नान में 11 श्रद्धालुओं के मौत की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ हुई एफआईआर 

Mahakumbh UP Crime: महाकुंभ में 11 श्रद्धालुओं के मौत की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्यवाई की है। विदेश रहने वाले आजमगढ़ के व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

आजमगढ़Jan 15, 2025 / 05:50 pm

Nishant Kumar

UP

UP Police Action Against Fake Facebook Post: सऊदी अरब में रहने वाले एक फेसबुक यूजर ने महाकुंभ में 11 श्रद्धालुओं के मौत की अफवाह फैलाई। ‘राकेश यादव आज़मगढ़िया’ नाम के यूजर ने फेसबुक पर पोस्ट किया। आजमगढ़ पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर कर ली है और उसके पासपोर्ट के कैंसिल करने में जुट गई है। 

पुलिस ने क्या कहा ? 

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपी युवक फूलपुर कोतवाली क्षेत्र का निवासी है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसके पासपोर्ट को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पोस्ट के बाद हरकत में आई पुलिस 

जैसे ही यह पोस्ट फेसबुक पर वायरल हुई, पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। जांच के दौरान पता चला कि यह पोस्ट फूलपुर थाना क्षेत्र के निवासी राकेश यादव “आजमगढ़िया” ने वायरल की थी। वर्तमान में राकेश सऊदी अरब में रहकर नौकरी कर रहा है।

यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: मेले में आए श्रद्धालुओं का छलका दर्द, महिलाएं बोलीं- नहीं है कोई व्यवस्था

 

क्या है पूरा मामला ? 

सऊदी में रहने वाले आजमगढ़ के एक व्यक्ति जिसका फेसबुक अकॉउंट ‘राकेश यादव आज़मगढ़िया’ के नाम से है। उसने फेसबुक पर पोस्ट किया कि कुंभ स्नान में ठंड लगने से 11 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। आपातकालीन आईसीयू कैंप मरीजों से खचाखच भरे हैं।  

#Mahakumbh2025 में अब तक

UP Crime: विदेश से कुंभ स्नान में 11 श्रद्धालुओं के मौत की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ हुई एफआईआर 

कुंभ में गांधीजी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद भी कर चुके हैं स्नान, जानें और कौन से बड़े नेता कर चुके हैं मेले में शिरकत

Mahakumbh 2025: नागा साधुओं के जाने के बाद उनके पैरों की धूल के लिए भागे लोग, जानें क्या है महत्व 

‘ये हिंदू हैं ही नहीं’ श्रद्धालुओं को देख बवंडर बाबा ने ऐसा क्यों कहा? जानिए कैसे पड़ा ये नाम

क्या महाकुंभ में शामिल होंगे अखिलेश यादव? बताया संगम में कब लगाएंगे डुबकी

Vasant Panchami 2025: कब है वसंत पंचमी, जानिए महाकुंभ में इस तिथि को शाही स्नान का महत्व

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के दो दिनों में खोए हजारों लोग, कैसे मिले?

Mahakumbh Amrit Snan: सोशल मीडिया पर छाया महाकुंभ का रंग, महाकुंभ अमृत स्नान बना टॉप ट्रेंड

Kumbh Mela Special Train: राजस्थान से कुंभ जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन

आबादी के मामले में दुनिया में नंबर वन बना ये शहर, नाम सुनकर चौंक जाएंगे

Hindi News / Azamgarh / UP Crime: विदेश से कुंभ स्नान में 11 श्रद्धालुओं के मौत की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ हुई एफआईआर 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.