पीड़िता ने एसपी को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि उसके पति का निधन हो चुका है। उसे दो अज्ञात नंबरों से अक्सर ही कोई अज्ञात व्यक्ति फोन करता है और अश्लील बात करता है। मना करने पर भी वह नहीं मान रहा है। कभी रात में 12 बजे तो कभी तीन बजे उसका कॉल आता है। परेशान होकर थाने पर शिकायत की तो पुलिस कर्मियों ने उक्त नंबरों पर फोन कर उसे ऐसा करने से मना किया। लेकिन कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद भी वह उसके मोबाइल पर फोन कर परेशान कर रहा है।
आजमगढ़•Dec 16, 2023 / 05:33 pm•
Abhishek Singh
एसपी आजमगढ़
Hindi News / Azamgarh / Crime News: अज्ञात व्यक्ति द्वारा आ रही अश्लील काल से विधवा परेशान, महिला ने उठाया यह कदम