Shreya Case : आजमगढ़ के एक कान्वेंट स्कूल की छात्रा की मौत पर सियासत अब गर्म हो गयी है। मामले की जांच एसपी सिटी मऊ को मिलने के बाद से ही राजनतिक पार्टियों ने इसपर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में विपक्षी पार्टियां श्रेया को इंसाफ दिलाने की बात कर रही हैं। ऐसे में एक नेता ने अपने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इंसाफ मांगा है।
आजमगढ़•Aug 14, 2023 / 03:08 pm•
SAIYED FAIZ
Shreya Case
Hindi News / Azamgarh / Shreya Case : आजमगढ़ के सपा नेता ने खून से लिखा मुख्यमंत्री के नाम पत्र, श्रेया के लिए मांगा इंसाफ