हमारा संकल्प-सुरक्षित भारत कार्यक्रम में लिए भाग
प्रवीण तोगडिया ने बलिया के टाउन हाल में अन्तरराष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा आयोजित हमारा संकल्प-सुरक्षित भारत कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से अपना मोबाइल नंबर शेयर किया। अखंड भारत के निर्माण के लिए संगठित होने की अपील की।
मोदी ने नहीं बनवाया राम मंदिर
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर नहीं बनवाया है। राम मंदिर 450 वर्षो में 25 पीढ़ियों के परिश्रम से बना है। इसका श्रेय अकेले नरेंद्र मोदी को कैसे मिल सकता है। इसका मोदी को अकेले फायदा नहीं मिलने वाला है।
मथुरा-काशी में बनवाएं मंदिर तब होगा फायदा
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अगर कुछ कर सकती है तो काशी और मथुरा में मंदिर बनाएं। पूर्ण बहुमत की सरकार है किसी से अनुमति लेने की भी जरूरत नहीं है। अगर सरकार दोनों मंदिर बनवा देती है तो 2024 के चुनाव में इसका फायदा जरूर मिलेगा।
देश को अफगानिस्तान बनाने की कोशिश
स्कूलों में हिजाब विवाद पर उन्होंने कहा कि देश को अफगानिस्तान बनाने की कोशिश हो रही है। इस समस्या का भी जल्द समाधान होना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः
पति के साथ मिलकर महिला चलाती थी घर में सेक्स रैकेट, पुलिस ने पकड़ा तो हुआ बड़ा खुलासा
जेहाद देश के लिए सबसे बड़ा कैंसर
उन्होंने कहा कि जेहाद देश के लिए सबसे बड़ा कैंसर है। चाहे धर्म परिवर्तन के नाम पर जेहाद हो या लव जेहाद इसके रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की जरूरत है।
यह भी पढ़ेंः
बीजेपी सांसद का तंज, बोले- हिन्दू धर्म से एलर्जी तो इस्लाम स्वीकार कर लें स्वामी प्रसाद मौर्य
जेहादियों से बचाने के लिए लड़कियों को ट्रेनिंग
तोगडिया ने कहा कि हमें सभी बेटियों की सुरक्षा करनी हैं। यह हम सभी की जिम्मेदारी है। बेटियों को सुरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है। हमने केंद्र सरकार को भी लव जेहाद को लेकर हिंट किया है। हमें पूरा भरोसा है कि सरकार जल्द ही एंटी लव कानून बनाएगी। मोदी और योगी हैं तो यह संभव है।
यह भी पढ़ेंः
भांजे की पुलिस से गुहार, मुझे बचाओ; 60 साल की मामी जबरन करना चाहती है शादी
पीओके नहीं पाक भी होगा हमारा
उन्होंने कहा कि धारा-370 हट गई है। जल्द ही पीओके भी भारत का हिस्सा होगा। पीओके ही क्यों पाकिस्तान भी हमारा होगा। भिखारियों को हराना आसान है। खाने के लिए पैसा नहीं है हथियार कहां से खरीदेंगे।
यह भी पढ़ेंः
जनता तय करेगी मोदी का कार्यकाल
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में लोग मतदान कर बताएंगे कि मोदी का कार्यकाल कैसा था। प्रवीण तोगडिया को बोलने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ेंः
बारात में दुल्हन की मां ने कर दी दूल्हे के पिता की लाठी से पिटाई
2024 के चुनाव के पहले बनेंगे कई कानून
प्रवीण तोगडिया ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले मथुरा और काशी में मंदिर निर्माण के लिए कानून जरूर बनेगा। साथ ही सरकार एंटी लव जेहाद और जनसंख्या नियंत्रण कानून भी लाएगी। जब मोदी और योगी की जोड़ी है तो जरूर बना देगी।