scriptनिरहुआ को मां ने फिर दी सड़क बनवाने की हिदायत, सांसद बोले- बन जाई माई | Mother instructed MLA Nirahua again to build a road in Azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

निरहुआ को मां ने फिर दी सड़क बनवाने की हिदायत, सांसद बोले- बन जाई माई

निरहुआ की मां ने उनसे कहा कि जब जनता आपको चुनती है तो रुपयों-पैसों का लालच नहीं करना चाहिए। पैसा अपनी किस्मत से आता है। चोरी-चकरी नहीं। इसलिए आजमगढ़ में सड़क बनवा दो।

आजमगढ़Oct 20, 2022 / 11:42 am

Jyoti Singh

mother_instructed_mla_nirahua_again_to_build_a_road_in_azamgarh.png
आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav aka Nirhua) की मां ने एक बार उन्हें सड़क बनवाने की हिदायत दी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें निरहुआ अपनी मां चद्रज्योति देवी के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान ट्रैक्टर की बुकिंग कराने पहुंची निरहुआ की मां अपने सांसद बेटे को नसीहत देते हुए दिख रही हैं। मां चद्रज्योति देवी निरहुआ से कह रही हैं कि आजमगढ़ (Azamgarh) ने तुम्हें खुश किया है। अब तुम यहां सड़क बनवा दो। मां ने कहा कि जब जनता आपको चुनती है तो रुपयों-पैसों का लालच नहीं करना चाहिए। पैसा अपनी किस्मत से आता है। चोरी-चकरी नहीं।
यह भी पढ़े – यूपी में बेटियों की शादी के लिए 51 हजार दे रही योगी सरकार, ऐसे करें तुरंत आवदेन

निरहुआ ने दिया मां को आश्वासन

वीडियो में निरहुआ की मां कहती दिख रही हैं कि पहले गरीब थे आज भगवान ने दे दिया है। इसलिए जनता को खुश करना चाहिए। नहीं तो जनता गाली ही देगी। वहीं मां की इस नसीहत पर सांसद निरहुआ भी उन्हें आश्वासन देते हुए दिख रहे हैं। निरहुआ कहते हैं कि सड़क बन जाई माई। बता दें कि इससे पहले भी निरहुआ की उनकी मां ने फटकार लगाई थी। वह मंदिर दर्शन के लिए आईं थी, जहां आजमगढ़ में सड़कों की खस्ता हालत को देखकर उनकी मां उनपर बहुत गुस्सा हो गई थीं।
यह भी पढ़े – अयोध्या पहुंचकर CM योगी ने रामलला के दर्शन किए, दीपोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा

नवंबर तक गड्ढामुक्त होंगी सड़कें

दरअसल, निरहुआ की मां चंद्रज्योति देवी का कहना था कि, रोड-रास्ते क्यों नहीं बन रहे हैं? इसलिए उन्होंने बेटे को मोबाइल फोन से कॉल लगाई और जमकर डांट पिलाई। जिसपर निरहुआ ने मां को आश्वासन दिया था कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोड निर्माण की स्वीकृति दे रखी है और निर्देश दे दिया है कि नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया जाए। बता दें कि लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ संसदीय सीट पर भोजपुरी सुपरस्टार व भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को शिकस्त दी थी।

Hindi News / Azamgarh / निरहुआ को मां ने फिर दी सड़क बनवाने की हिदायत, सांसद बोले- बन जाई माई

ट्रेंडिंग वीडियो