यह भी पढ़े –
यूपी में बेटियों की शादी के लिए 51 हजार दे रही योगी सरकार, ऐसे करें तुरंत आवदेन निरहुआ ने दिया मां को आश्वासन वीडियो में निरहुआ की मां कहती दिख रही हैं कि पहले गरीब थे आज भगवान ने दे दिया है। इसलिए जनता को खुश करना चाहिए। नहीं तो जनता गाली ही देगी। वहीं मां की इस नसीहत पर सांसद निरहुआ भी उन्हें आश्वासन देते हुए दिख रहे हैं। निरहुआ कहते हैं कि सड़क बन जाई माई। बता दें कि इससे पहले भी निरहुआ की उनकी मां ने फटकार लगाई थी। वह मंदिर दर्शन के लिए आईं थी, जहां आजमगढ़ में सड़कों की खस्ता हालत को देखकर उनकी मां उनपर बहुत गुस्सा हो गई थीं।
यह भी पढ़े –
अयोध्या पहुंचकर CM योगी ने रामलला के दर्शन किए, दीपोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा नवंबर तक गड्ढामुक्त होंगी सड़कें दरअसल, निरहुआ की मां चंद्रज्योति देवी का कहना था कि, रोड-रास्ते क्यों नहीं बन रहे हैं? इसलिए उन्होंने बेटे को मोबाइल फोन से कॉल लगाई और जमकर डांट पिलाई। जिसपर निरहुआ ने मां को आश्वासन दिया था कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोड निर्माण की स्वीकृति दे रखी है और निर्देश दे दिया है कि नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया जाए। बता दें कि लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ संसदीय सीट पर भोजपुरी सुपरस्टार व भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को शिकस्त दी थी।