पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में 151 स्थलों पर होलिका जलाई जाती हैं। इसके अलावा शहर कोतवाली में 64, सिधारी में 86, रानी की सराय में 22, कंधरापुर में 88, मुबारकपुर में 87, जहानागंज में 84, निजामाबाद में 47, गंभीरपुर में 27, देवगांव में 128, मेहनाजपुर में 72, बरदह में 25, मेंहनगर में 115, तरवां में 60, महराजगंज में 101, बिलरियागंज में 34, रौनापार में 66, अतरौलिया में 40, अहरौला में 91, कप्तानगंज में 62, फूलपुर में 133, पवई में 132, सरायमीर में 65 और दीदारगंज में 116 स्थानों पर होलिका दहन होता है।
इसके अलावा जिले में होली के दिन 13 स्थलों पर रंग जुलूस निकलता है। इसमें कोतवाली व पवई क्षेत्र दो-दो, कंधरापुर, मुबारकपुर, गंभीरपुर, मेंहनगर, महराजगंज, बिलरियागंज, अहरौला, फूलपुर व सरायमीर थाना में एक-एक जगह होली का जुलूस निकाला जाता है। पुलिस होलिका दहन और जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। संवेदनशील स्थलों पर पुलिस की नजर है। पुलिस समितियों के लोगों से लगातार संवाद भी स्थापित कर रही है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का कहना है कि होलिका दहन शांति पूर्वक कराने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। विवादित स्थलों पर पुलिस की लगातार नजर है। जनता से बातचीत कर सौहार्दपूर्ण वातारण में त्योहार संपन्न कराया जाएगा। वहीं अराजकतत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।