नायब तहसीलदार ने राम मंदिर को कहा था दुकानदारी
नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर ने कहा था कि मंदिर मन और दिल से मिलकर बना है। ईश्वर हर दिल में है। राम मंदिर का निर्माण दुकानदारी से अधिक नहीं है। मंदिर में पूजा के लिए जाने वालों को उन्होने नकारा बताया था।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
नायब तहसीलदार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इससे लोगों में नाराजगी भी साफ दिख रही है। संत समाज नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।
पहले भी विवादों में घिरे रहे हैं हिम्मत बहादुर
नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर का विवादों से गहरा नाता है। पूर्व में उन्होंने तहसीलदार सेवराई अमित कुमार के सरकारी आवास का ताला तोड़ दिया था। इसके बाद वह जिद पर अड़े थे कि तहसीलदार के आवास में ही रहेंगे। इसकी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी सेवराई ने डीएम को भेजी थी। डीएम ने नायब तहसीलदार का प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण सीलिंग कलेक्ट्रेट मुख्यालय किया है।
यह भी पढ़ेंः
दहेज के लिए टीचर ने पत्नी को घर से निकाला, अस्पताल में मिला बीवी का भाई तो काट ली नाक, लगे 7 टांके
मंदिर पर टिप्पणी की जांच का आदेश
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नायब तहसीलदार के बयान की जांच का निर्देश दिया है। उनका कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों के बनी नियमावली से इतर जाकर बयान दिया है।
यह भी पढ़ेंः
गजबः आजमगढ़ में बेचते थे सब्जी, गोरखपुर और मऊ में करते चोरी, झारखंड और बंगाल में बेचते थे माल
नायब तहसीलदार के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर : ओम
ज्योतिषाचार्य पंडित ओम तिवारी, हनुमान मंदिर के महंत राजेश गिरि का कहना है कि नायब तहसीलदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने आस्था पर चोट करने का प्रयास किया है। राम करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र हैं। राम मंदिर हमारा सालों पुराना सपना था, जो अब साकार हो रहा है।