ओमप्रकाश ने कहा कि अभी भी कुछ अधिकारी लूटने के चक्कर में पड़े हैं। हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि न खाऊंगा न खाने दुंगा। कुछ भी हो जाय किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी कार्यशैली में सुधार करिये और सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करिये। सरकार अपने वादे पूरे कर रही है और आप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करिये।
उन्होंने कहा कि, वर्ष 1990 में वीपी सिंह देश के प्रधानमंत्री बने तो पिछड़ों के विकास के लिए आरक्षण दिया लेकिन इसका लाभ पिछले 26 साल से एक ही जाति के लोग ले रहे है। सपा जब भी सत्ता में आती है जाति विशेष के लोग सिपाही से लेकर दरोगा बनते हैं। अन्य भर्तियों में भी इन्हीं को लाभ दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास का फल है कि जिन जातियों ने आबादी से ज्यादा आरक्षण का लाभ लिया है अब उनकी बजाय उन्हें लाभ दिया जायेगा जो वंचित हैं। इसके लिए अब सरकार कैटेगरी बनाने जा रही है। मैं गरीबों का हक दिलानें के लिए ही लखनऊ आया हूं और इनकी लड़ाई जारी रखुंगा।
ओमप्रकाश ने कहा कि पिछड़े समाज के लोग शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। समाज शिक्षित होगा तभी अपना हक हासिल कर सकेगा। सरकार ने इंटर तक की शिक्षा मुफ्त कर दी है। आने वाले दिनों में स्नातक तक की शिक्षा मुफ्त होगी।
पिछले चुनाव में आप सभी ने गठबंधन धर्म को निभाया और 95 प्रतिशत से अधिक लोगों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया। प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष
अमित शाह और सीएम योगी हमारी बातों को गंभीरता से लेते हैं। पिछली सरकार में लोगों ने जमीन पर कब्जा किया गरीबों को लूटा लेकिन हमने सत्ता में आते है एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन कर भूमाफियाओं पर लगाम कसी। कब्जे खाली कराकर गरीबों पीडि़तों को उनका हक दिया।
2011 की वीपीएल सूची में जिन गरीबों का नाम शामिल नहीं है उनका नाम शामिल करने का कार्यक्रम चल रहा हैं। हर गरीब ने निवेदन है कि वह आवेदन करे। यदि प्रधान आनाकानी करता है तो आप खुद आवेदन करें। हमारे प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि 2019 तक हर गरीब के पास आवास और शौचालय हो। इसका लाभ लेने के लिए पात्रता सूची में नाम होना जरूरी है। यह तभी संभव है जब आप राशन कार्ड बनवायें।
इस मौके पर भाजपा नेता अरविंद जायसवाल, भासपा के वरिष्ठ नेता अबू सालेह, ब्लाक प्रमुख वंदना सिंह, महेंद्र राजभर, आनंद मिश्र, अरविंद राजभर, राम निवास, जिला कोआर्डीनेटर शिवकुमारी सिंह, रामाशीष बागी आदि उपस्थित थे।