भगवतीपुर के रहने वाले है मुन्ना
भूपेंद्र सिंह मुन्ना पुत्र विजय प्रताप सिंह बरदह थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव के रहने वाले है। मुन्ना की गिनती बाहुबलियों में होती है। पहले भी मुन्ना पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हो चुके है। अब सुरक्षाकर्मी प्रदीप सिंह की हत्या के मामले में उनके खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।
हत्या के 10 आरोपी जा चुके हैं जेल
प्रदीप सिंह की हत्या 2 जून 2021 को हुई थी। इस हत्याकांड में पुलिस अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हत्या की साजिश रचने वाले मुन्ना सिंह ही फरार हैं। पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी। अब तक मुन्ना सिंह को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
मऊ ट्रांसफर करा ली थी जांच
भूपेंद्र सिंह मुन्ना ने इस मामले में जांच मऊ ट्रांसफर करा ली थी। इसके बाद भी उन्होंने आत्म समपर्ण नहीं किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, ने 13 मई 2022 को धारा 82 के अन्तर्गत कार्रवाई का आदेश दिया था।
अब पुलिस करेगी कुर्की की कार्रवाई
धारा-82 की कार्रवाई के बाद भी भूपेंद्र सिंह मुन्ना अब तक कोर्ट में समर्पण नहीं किए। पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम है। अब पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई करने का फैसला किया है। कोर्ट से अनुमति मिलते ही कुर्की की कार्रवाई संपन्न होगी।
यह भी पढ़ेः महिला सिपाही के इश्क में इंस्पेक्टर बन गया 50 हजार का इनामी, जा सकती है नौकरी
प्रदीप सिंह हत्याकांड में ये हैं आरोपी
प्रदीप सिंह उर्फ बंटी हत्याकांड में पुलिस की विवेचना में 11 नाम प्रकाश में आए हैं। इनमें दानिश पुत्र सोहराब, आदिल पुत्र शमीम अहमद, भुइला उर्फ सिग्गज पुत्र फागा, अब्दुल्ला पुत्र एकलाख, जैद खान पुत्र फखरूद्दीन, अवनीश प्रजापति पुत्र गमचेत, बेंचू राय उर्फ विकास राय पुत्र राम दुलार राय, अरबाज पुत्र शमीम, आसिफ पुत्र कमरूद्दीन और भूपेन्द्र सिंह मुन्ना सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह शामिल हैं।