scriptपेड़ काटने से रोका तो छात्र को कुल्हाड़ी से काट डाला, बड़ा भाई और मां भी घायल | B Ed student murder for land dispute mother and son injured in Azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

पेड़ काटने से रोका तो छात्र को कुल्हाड़ी से काट डाला, बड़ा भाई और मां भी घायल

आजमगढ़ में पेड़ काटने से मना करने पर बीएड छात्र की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। उसकी मां और बड़ा भाई भी गंभीररूप से घायल है।

आजमगढ़Dec 18, 2022 / 04:28 pm

Ranvijay Singh

पूछताछ करती पुलिस

पूछताछ करती पुलिस

बिलरियागंज थाना क्षेत्र में विवादित जमीन पर सूखा पेड़ था। उसे विरोधी काट रहे थे। बीएड के छात्र ने पेड़ को काटने का विरोध किया तो पट्टीदारों ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। छात्र को बचाने गए बड़े भाई और उसकी मां पर भी हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 


पट्टीदारों से चल था जमीन विवाद
श्रीनगर सियरहा गांव निवासी रमेश यादव का पुश्तैनी जमीन का पट्टीदारों से विवाद चल रहा है। पुश्तैनी भूमि पर ही शीशम का पेड़ था। कुछ दिन पहले ही दोनों पक्षों में बंटवारा हुआ था। जमीन रमेश के हिस्से में आई थी।


शीशम काटने का विरोध करने पर हुआ हमला
रमेश के बड़े बेटे पिंटू के मुताबिक घर के सामने उसका खेत है। खेत में ही पुराना शीशम का पेड़ है। रविवार सुबह पट्टीदार शीशम का पेड़ काट रहे थे। उसके 20 साल के छोटे भाई रिंकू ने विरोध किया। तभी पट्टीदारों ने कुल्हाड़ी से हमला कर रिंकू की हत्या कर दी।


पिटूं और उसकी मां को भी मारने की कोशिश
भाई पर हमला होते देख पिंटू और उसकी मां फुलवासी देवी बचाने के लिए दौड़ी। पट्टीदारों ने उनपर भी हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। हमले में मां-बेटे को गंभीर चोटें आई।


ग्रामीणों पहुंचाया अस्पताल
परिजनों के मुताबिक रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई थी। ग्रामीण तीनों को जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सक ने रिकूं को मृत घोषित कर दिया। पिंटू और उसकी मां का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। रिंकू बीएड का छात्र था। बिलरियागंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दो आरोपी फरार हैं। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः छात्रा ने रिजेक्ट किया प्रपोजल तो स्कूल में ही खुद पर छिड़का पेट्रोल, पुलिस ने खिला दी जेल की हवा

पूछताछ करती पुलिस
IMAGE CREDIT: patrika

एसपी बोले, चार आरोपी हिरासत में
पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल ने बताया कि रमेश यादव व सुभाष यादव के परिवार में सूखे पेड़ को लेकर विवाद हो गया। सुभाष के परिवार के लोगो ने हमला कर रमेश के पुत्र की हत्या कर दी। दो लोग घायल है। छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मौके पर फोर्स तैनात की गई है। सुभाष यादव, साधू यादव, संगीता यादव और किशन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Azamgarh / पेड़ काटने से रोका तो छात्र को कुल्हाड़ी से काट डाला, बड़ा भाई और मां भी घायल

ट्रेंडिंग वीडियो