पट्टीदारों से चल था जमीन विवाद
श्रीनगर सियरहा गांव निवासी रमेश यादव का पुश्तैनी जमीन का पट्टीदारों से विवाद चल रहा है। पुश्तैनी भूमि पर ही शीशम का पेड़ था। कुछ दिन पहले ही दोनों पक्षों में बंटवारा हुआ था। जमीन रमेश के हिस्से में आई थी।
शीशम काटने का विरोध करने पर हुआ हमला
रमेश के बड़े बेटे पिंटू के मुताबिक घर के सामने उसका खेत है। खेत में ही पुराना शीशम का पेड़ है। रविवार सुबह पट्टीदार शीशम का पेड़ काट रहे थे। उसके 20 साल के छोटे भाई रिंकू ने विरोध किया। तभी पट्टीदारों ने कुल्हाड़ी से हमला कर रिंकू की हत्या कर दी।
पिटूं और उसकी मां को भी मारने की कोशिश
भाई पर हमला होते देख पिंटू और उसकी मां फुलवासी देवी बचाने के लिए दौड़ी। पट्टीदारों ने उनपर भी हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। हमले में मां-बेटे को गंभीर चोटें आई।
ग्रामीणों पहुंचाया अस्पताल
परिजनों के मुताबिक रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई थी। ग्रामीण तीनों को जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सक ने रिकूं को मृत घोषित कर दिया। पिंटू और उसकी मां का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। रिंकू बीएड का छात्र था। बिलरियागंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दो आरोपी फरार हैं। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः छात्रा ने रिजेक्ट किया प्रपोजल तो स्कूल में ही खुद पर छिड़का पेट्रोल, पुलिस ने खिला दी जेल की हवा
एसपी बोले, चार आरोपी हिरासत में
पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल ने बताया कि रमेश यादव व सुभाष यादव के परिवार में सूखे पेड़ को लेकर विवाद हो गया। सुभाष के परिवार के लोगो ने हमला कर रमेश के पुत्र की हत्या कर दी। दो लोग घायल है। छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मौके पर फोर्स तैनात की गई है। सुभाष यादव, साधू यादव, संगीता यादव और किशन यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।