लखीमपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव बड़ेहरा निवासी पप्पू यादव 35 पुत्र हीरालाल अपने चाचा सुरेश यादव व अपने जिले के ही चार अन्य मजदूर साथियों के साथ बिलरियागंज क्षेत्र के खानपुर भगतपट्टी गांव निवासी अवधेश सिंह के ट्यूबवेल पर कुछ दिनों से रहकर क्षेत्र के किसानों के गन्ना छिलाई का काम करते थे।
बताते हैं कि गांव पर चाचा और भतीजे के बीच भूमि का विवाद चल रहा है। बुधवार की रात को उसी विवाद को लेकर चाचा भतीजे में झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गयी कि सुरेश यादव ने गन्ना छीलने के लिए रखी गयी हसियां से पप्पू के गर्दन पर प्रहार कर दिया। जिससे पप्पू घायल होकर जमीन पर गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से मजदूर उसे स्थानीय अस्पताल ने गए जहां उपचार के दौरान पप्पू की मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलने में बिलरियागंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मजदूर गुड्डू पुत्र राधे की तहरीर पर आरोपित चाचा सुरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त हंसिया भी बरामद कर ली गयी है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
BY Ran vijay singh