आजमगढ़

75 फीसद ग्रेड भी हासिल नहीं कर सका आजमगढ़ का मंडलीय अस्पताल

100 फीसद ग्रेड पाने वाले अस्पतालों को केन्द्र व प्रदेश सरकार से कायाकल्प के लिये मिलेंगे 50 लाख रुपये।

आजमगढ़Aug 04, 2019 / 07:37 am

रफतउद्दीन फरीद

आजमगढ़ मंडलीय अस्पताल

आजमगढ़. कायाकल्प की राज्य स्तरीय टीम ने शनिवार को जिला मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में साफ-सफाई, मेडिकल सामग्रियों की रख-रखाव, रजिस्टर आदि का जायजा लिया। साथ ही अस्पताल प्रशासन को ग्रेडिग की सार्टिफिकेट दी।
 

कायाकल्प टीम ने कार्यवाहक हास्पिटल मैनेजर एवं एसआइसी डा. एसकेजी सिंह अस्पताल की ओपीडी, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, पैथोलॉजी, ओटी, ब्लड बैंक, जनरल एवं प्राइवेट वार्ड, आईसीयू वार्ड, इमरजेंसी एवं ट्रामा सेंटर सहित पूरे अस्पताल की गहन पड़ताल की। इस दौरान मरीजों से भी अस्पताल की ओर से दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक जगहों की ग्रेडिग की। निरीक्षण की कार्रवाई लगभग चार घंटे तक चली। टीम ने जिला मंडलीय अस्पताल को 74.03 फीसद अंक देकर सर्टिफिकट दिया।
 

कार्यवाहक हॉस्पिटल मैनेजर एवं एचडी मैनेजर पवन कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कायाकल्प टीम द्वारा निरीक्षण में 100 फीसद ग्रेडिग में केंद्र व प्रदेश सरकार से अस्पताल के कायाकल्प के लिए 50 लाख रुपये मिलता है। अस्पताल को ग्रेडिग में आने के लिए 70 फीसद से अधिक होना चाहिए, जबकि जिला मंडलीय अस्पताल 74.03 फीसद ग्रेड मिला है। टीम द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया है।
 

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ-सफाई एवं बायो मेडिकल वेस्ट मानक के अनुरूप मिली। कुछ कमियां अस्पताल में हैं जिनको जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। कायाकल्प टीम में डा. यशवंत कुमार माल, डा. कमलेश शामिल थे। इस मौके पर डा. चंद्रहास, ब्लड बैंक के प्रभारी डा. सुभाष पांडेय, सोनबरत गौतम आदि मौजूद थे।
By Ran Vijay Singh

Hindi News / Azamgarh / 75 फीसद ग्रेड भी हासिल नहीं कर सका आजमगढ़ का मंडलीय अस्पताल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.