आजमगढ़

आखिर कोरोना मुक्त हुआ आजमगढ़, ग्रीन जोन में हो सकता है शामिल

सभी आठ पाजिटिव मरीजों की तीनों रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव, फिर भी एहतियात जारी

आजमगढ़May 06, 2020 / 06:58 pm

Neeraj Patel

आखिर कोरोना मुक्त हुआ आजमगढ़, ग्रीन जोन में हो सकता है शामिल

आजमगढ़. आखिरकार कोराना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं की मेहनत रंग लाई और आज जनपद कोरोना मुक्त हो गया है। बुधवार को हॉटस्पॉट मुबारकपुर के मदरसा केयरटेकर के पुत्र-पुत्री, पड़ोसी महिला और एक अन्य लड़के के तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई। इसके साथ ही सभी आठ पाजिटिव लोगों की रिपोर्ट निगेटिव हो चुकी है। पांच लोग पहले ही कोरोना मुक्त घोषित कर दिये गए थे अब इन तीनों को भी स्वस्थ्य घोषित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि अगर अब कोई नया मामला सामने नहीं आया तो जिले को 13 जुलाई को ग्रीन जोन में शामिल कर दिया जाएगा।

बता दें कि शुरूआती दौर में जिले में तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वे जिस मदरसे में शरण लिए थे बाद में उसका केयर टेकर तथा उसके परिवार के दो सदस्य पाजिटिव हो गए थे। इनके संपर्क में आने से पड़ोस की एक महिला और उसका भतीजा भी पाजिटिव हो गया। सब मिलाकर मुबारकपुर क्षेत्र में ही आठ पाजिटिव पाए गए थे। तीनों जमाती पहले की स्वस्थ्य हो गए थे। अब बाकी की भी तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि आज जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है उन्हें एहतियात के तौर पर 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा। इस कामयाबी के बाद जिला ग्रीन से सिर्फ छह कदम दूर रह गया है। डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार अंतिम पाजिटिव रिपोर्ट के 21 दिन बाद तक कोई संक्रमित मरीज नहीं मिलने पर जिला ग्रीन जोन होगा, जो 13 जुलाई को पूरा हो रहा है। जिले से अंतिम रिपोर्ट 22 अप्रैल को भेजी गई थी।

Hindi News / Azamgarh / आखिर कोरोना मुक्त हुआ आजमगढ़, ग्रीन जोन में हो सकता है शामिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.