scriptअब आठ हजार किसानों की सिंचाई समस्या दूर करेगी सरकार, ऐसे उठाए योजना का लाभ | 8000 boring will be bored in Azamgarh Mukhyamantri laghu sinchai Yojan | Patrika News
आजमगढ़

अब आठ हजार किसानों की सिंचाई समस्या दूर करेगी सरकार, ऐसे उठाए योजना का लाभ

मुख्यमंत्री लघु सिचाई योजना के तहत सरकार जिले के 8000 किसानों के खेत में बोरिंग करायेगी। साथ ही सरकार विद्युत कनेक्शन पर भी अनुदान देगी। किसान आनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

आजमगढ़Jun 22, 2021 / 09:19 am

रफतउद्दीन फरीद

प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. जिले में किसानों की सिंचाई समस्या के समाधान के लिए सरकार ने बड़ा फैसला किया है। बेहतर सिचाई व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री लघु सिचाई योजना के अंतर्गत किसानों को बोरिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही नलकूपों के लिए भी अनुदान दिया जाएगा। सरकार ने आठ हजार बोरिंग का लक्ष्य रखा है। किसान योजना का लाभ लेकर अपनी सिंचाई समस्या का समाधान कर सकते है।

बता दें कि जिले में सिंचाई के संसाधन सीमित होने के कारण किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर जहां नहर नहीं है वहां सिंचाई एक बड़ी समस्या बन गयी है। तमाम किसान सिंचाई संसाधन के आभाव में खेती नहीं कर पाते है। अब सरकार ने इस समस्या का समाधान करने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़े-

खेतों में तालाब खोदवा जल संरक्षण के साथ ही आमदनी का स्रोत बढ़ाएं किसान, सरकार देगी 52500 रुपये अनुदान

वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिले के पल्हनी और सठियांव ब्लाक को छोड़कर शेष 20 ब्लाकों के किसानों को मुख्यमंत्री लघु सिचाई योजना के अंतर्गत उथले बोरिग (30 मीटर तक), मध्यम गहरे नलकूप (30 से 60 मीटर तक) एवं गहरे नलकूप (90 मीटर तक) योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। योजना का लाभ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी और किसान सुविधा पोर्टल पंजीकरण कराने वाले किसानों को ही लाभ मिलेगा। इसके लिए इच्छुक पात्र लाभार्थी को आनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

इसे भी पढ़े-

फसल बोआई से पहले किसान अपनाएं यह तरीका, कम हो जाएगा रोग का खतरा, बढ़ जाएगा उत्पादन

सहायक अभियंता लघु सिचाई सुधाकर सिंह ने बताया कि उथले बोरिग के लिए लघु कृषकों को 5,000 रुपये, सीमांत किसानों को 7,000 रुपये एवं अनुसूचित जाति के किसानों को 10,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। मध्यम गहरे नलकूप योजना के तहत एक लाख ,53 हजार रूपये व गहरे नलकूप योजना में एक लाख, 78 हजार रुपये का अनुदान तथा विद्युत कनेक्शन में छूट दी जाएगी।

इच्छुक किसान नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना फोटो, आधार कार्ड, खसरा खतौनी, पीएम किसान सम्मान निधि का पंजीकरण नंबर या किसान पारदर्शिता पोर्टल का पंजीकरण नंबर एवं विभागीय गाइडलाइन के अनुसार अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के बाद पंजीकरण फार्म का प्रिट आउट एवं अपलोड किए गए अन्य प्रपत्र सहित संबंधित ब्लाक के अवर अभियंता लघु सिचाई से संपर्क कर दे दें। इसके बाद उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा।

BY Ran vijay singh

Hindi News / Azamgarh / अब आठ हजार किसानों की सिंचाई समस्या दूर करेगी सरकार, ऐसे उठाए योजना का लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो