बृजभूषण सिंह रहने वाले गोंडा के हैं और कैसरगंज से बीजेपी के सांसद हैं। उन्होंने अयोध्या में रैली करने का ऐलान किया। इससे अयोध्या से भाजपा के सांसद लल्लू सिंह सहज नहीं थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लल्लू सिंह बृजभूषण की उनके संसदीय क्षेत्र में एक्टिविटी से पहले भी नाखुशी जता चुके हैं। इस रैली से उनको लग रहा था कि अगर वो अपनी ताकत दिखाने में कामयाब रहे तो आगामी चुनाव में बेटे के लिए टिकट भी मांग सकते हैं। ऐसे में जब पहलवानों के प्रदर्शन का मामला उछला तो लल्लू सिंह ने मौके का फायदा उठाते हुए उनकी रैली रोकने को ताकत झोंक दी। जिसमें उनको कामयाबी भी मिल गई। हालांकि कोई आधिकारिक बयान इस पर किसी भाजपा नेता या पदाधिकारी का नहीं आया है।
उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ साक्षी मलिक और विनेश फोगाट जैसे देश के कई नामी पहलवान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। सिंह पर कुश्ती संघ का अध्यक्ष रहते कई महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप है। वहीं बृजभूषण का कहना है कि सारे आरोप बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित है।